12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 फुट ऊपर से गिरा ठेका मजदूर, गंभीर

आइसीसी . फर्नेस के ऊपर चार तल्ले पर कर रहा था काम घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कारखाना में शनिवार को अपराह्न करीब 11.20 बजे के बीच ऊंचाई से गिर जाने से एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर को कारखाना में कार्यरत अन्य मजदूरों की मदद से आइसीसी वर्कर्स अस्पताल में […]

आइसीसी . फर्नेस के ऊपर चार तल्ले पर कर रहा था काम

घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कारखाना में शनिवार को अपराह्न करीब 11.20 बजे के बीच ऊंचाई से गिर जाने से एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल मजदूर को कारखाना में कार्यरत अन्य मजदूरों की
मदद से आइसीसी वर्कर्स अस्पताल में भरती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ एनआर माझी ने मजदूर को टीएमएच रेफर कर दिया.
बिना सेफ्टी बेल्ट के चार तल्ला पर कार्य कर रहा था मजदूर
सूत्रों ने बताया कि मुसाबनी- 3 नंबर निवासी सुदेश चास (46) सुबह में कारखाना के फ्रनेश के ऊपर चार तल्ले पर काम कर रहा था. उसने सेफ्टी बेल्ट भी नहीं बांधा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. मजदूरों ने उसे बेहोशी की हालत में आइसीसी वर्कर्स अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ एनआर माझी ने उसका प्राथमिक उपचार किया और स्थिति गंभीर देख कर बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया है.
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि ठेका मजदूर के चेहरे समेत अन्य जगहों पर चोट लगी है. नाक से भी खून बह रहा था. उसका एक हाथ फ्रेक्चर होने की संभावना है. मजदूर की स्थिति गंभीर देखते हुए उसके हाथ का एक्स-रे नहीं किया गया और कंपनी के एंबुलेंस से टीएमएच भेज दिया गया. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि चोटिल होने के बाद मजदूर को 11.30 बजे अस्पताल लाया गया था.
मुसाबनी के ठेका मजदूर सुदेश चास के गिरने की सूचना मिलते ही उसका बेहतर इलाज कराने का आदेश दिया गया. उसे कंपनी के अन्य मजदूरों ने उठा कर अस्पताल ले गये. सुदेश ने सेफ्टी बेल्ट बांधा था कि नहीं और 15 फीट की ऊंचाई से गिरा या नहीं. इसकी सूचना तो नहीं है. मगर मजदूर के जख्मी होने की जानकारी है. उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है. – संजय सिंह, इकाई प्रमुख, आइसीसी कारखाना, मऊभंडार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें