35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-एक वोट से मजबूत होता है लोकतंत्र, करें मतदान

हाइस्कूल में प्रभात खबर वोटर जागरुकता अभियान में बोले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

मसलिया. मसलिया के प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को प्रभात खबर की ओर से ””””वोट करें, देश गढ़ें”””” मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रभात खबर ने मुहिम चला रखी है, ताकि हर मतदाता अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. मतदान कर लोकतंत्र का मजबूत बनायें. मजबूत लोकतंत्र के निर्माण को लेकर सभी ने एक जून को मतदान करने तथा परिवार के सदस्यों के अलावा आसपास के मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम सराहनीय है. वोट करें देश गढ़ें के मतलब को उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि सिर्फ वोट करना ही हमारा दायित्व मात्र नहीं है. हमें वैसे जनप्रतिनिधि को चुनना है जो देश को विश्व पटल पर अच्छे स्थान में पहुंचाएं. मतदान का प्रतिशत शत-प्रतिशत हो, इसके लिए जरूरी है कि कोई मतदाता मताधिकार का उपयोग करने से न चुके. कहा कि लोकसभा के चुनाव में मतदाताओं की संख्या अधिक होती है. सुयोग्य जनप्रतिनिधि चुनने के लिए सभी मतदाताओं को घर से निकल कर वोट देकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने की जरूरत है. क्या कहते हैं शिक्षक व प्राचार्य प्रभात खबर का मतदाता जागरुकता अभियान सराहनीय है. आज हमारे स्कूल में पहुंचकर मतदाताओं एवं विद्यार्थियों को मतदान करने के बारे में समझाया गया. मतदान करना हमारा सिर्फ अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है. एक-एक वोट से सरकार बन सकती है. डॉ कौशल कुमार, प्राचार्य मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मुहिम अच्छी है. इसमें हम सब शामिल हैं, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना मत का प्रयोग करना जरूरी है. ऐसे प्रतिनिधि को हम चुनें, जिससे भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन हो. देश के विकास में अच्छे उम्मीदवार का चयन जरूरी है. तापस नंदी, अध्यक्ष, एसएमसी पांच साल बाद लोकसभा के लिए मतदान कर जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है. मौका छूट न जाये. इसपर सभी को ध्यान देना होगा. एक-एक मत कीमती है. जोड़कर सरकार बनती है, एक मत से किसी की तकदीर बदलती है. उम्मीदवार को चयन के लिए करें वोट. विवेकानंद महतो, शिक्षक हमे वैसे जनप्रतिनिधि को चुनना है, जो हमारे क्षेत्र की समस्या का समाधान के लिए संसद में आवाज उठाये. अच्छे प्रतिनिधि चुनकर जाने और एक अच्छी सरकार केंद्र बन सकती है. अगले पांच सालों तक हमारे लिए अच्छी नीति निर्धारण करेंगे. मुद्दों को सदन में रखेंगे. रवि शंकर झा, शिक्षक देश का नागरिक होने के कारण हमें मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. अच्छा जनप्रतिनिधि को चुनकर संसद भेजेंगे, तभी क्षेत्र की जरूरते और हमारी अपेक्षाएं पूरी होंगी. अच्छी सरकार बनेगी, तो विकास करेगी. शिक्षा, विज्ञान, तकनीक से देश उन्नत होगा. मृणाल कांति मंडल, शिक्षक मतदान से ही अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन किया जा सकता है. इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करना भी हमारा कर्तव्य है. एक अच्छे लोकतांत्रिक गणराज्य की पहचान वहां होनेवाले चुनाव में उस राष्ट्र के नागरिकों की भागीदारी भी है. सभी लोग जागरूक बनें. गौतम कुमार दास, शिक्षक देश को गढ़ने के लिए लोकसभा चुनाव में हमें वोट देने का मौका मिला है. ये मौका पांच साल में एक बार आता है, हमसबों को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर मत प्रतिशत को बढ़ाना है. आइए, हम सभी जागरूक होकर वोट देने के साथ दूसरों को भी जागरूक बनायें. जयंत कुमार मंडल, शिक्षक देश के एक नागरिक होने के नाते हम मताधिकार को किसी भी हालत में ना गवायें. लोकतांत्रिक देश में वोट देकर सरकार गठन में भागीदार बने. मतदान से ही अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन हो सकता है और आगे देश को विकास की राह में ले जा सकते हैं. चमेली टुडू, शिक्षिका क्या कहते हैं छात्र हम अपने अभिभावकों को मत अधिकार का प्रयोग के लिए जागरूक करूंगा और उसे मतदान केंद्र तक ले जाने में भरपूर सहयोग करुंगा.आसपास के लोगों को जागरूक करेंगे. पवन कुमार, छात्र गांव में बूढ़े बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचाने में सहयोग करने के साथ-साथ एक-एक मत के महत्व के बारे में समझाने का काम करुंगा. सभी को वोट देना चाहिए. पीयूष पासवान, छात्र क्षेत्र की समस्या का समाधान हो. विकास हो इसके लिए अच्छे जनप्रतिनिधि चुन कर संसद पहुंचे .इसके लिए हम अवश्य वोट करेंगे. हम अपने अधिकार को कभी गंवाने नहीं देंगे. अमृत सिंह, मतदाता लोकसभा चुनाव में वोट देने का मौका मिला है. इस मौका को किसी भी हालत में जाने नहीं देंगे. अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करेंगे. 1 जून को पहला काम मतदान करना ही होगा. जयदेव दत्ता, मतदाता लोकसभा के चुनाव में हम अपनी कीमती वोट देकर कर्तव्य का अवश्य पालन करेंगे. हमारी एक वोट से देश गढ़ा जा सकेगा. देश के विकास में सबको भागीदार बनने की जरूरत है. शक्ति पद धर, मतदाता शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार तथा रोजगार के अवसर के मुद्दे को लेकर वोट करेंगे. परिजनों को तथा पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. ताकि शत-प्रतिशत वोट हो. विनय नंदी, मतदाता मतदान करना देश के सभी नागरिक का कर्तव्य है. दुमका लोकसभा में एक जून को मतदान का तिथि निर्धारित है, उस दिन अवश्य मतदान करूंगा. दूसरे को भी जागरूक बनायेंगे. अमन कुमार, मतदाता मतदान के दिन सुबह से ही मतदान के लिए तैयार रहूंगा. मतदान के माध्यम से ही हमलोग अपने सरकार चुनते हैं. इसलिए बगैर किसी लोभ, लालच के विकास के मुद्दे पर वोट देंगे. —

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें