14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिग्री कॉलेज निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने कराया कार्य बंद

13 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है भवन

जामा. प्रखंड के धावाटाड़ में बन रहे डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण की अनियमितता को लेकर गुरुवार को जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले कनीय अभियंता कार्य के प्रति काफी उदासीन हैं, उन्हें ग्रामीणों ने गड़बड़ी की शिकायत की. पर उन्होंने किसी आरोप पर कोई अमल नहीं किया. असंतुष्ट होकर आसपास के विभिन्न गांव के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण कार्यस्थल पर पहुंचे. इसकी जानकारी दो दिन पूर्व संबंधित जेइ को दी गयी थी. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड रांची की ओर से यह कार्य कराये जाने की सूचना है. कार्यस्थल पर कार्य के बारे में कोई सूचना पट्ट भी नहीं है. कार्य जैसे-तैसे किया जा रहा है. इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि पूरण गृही ने बताया कि अभियंताओं ने पूर्व में कहा था कि गुरुवार को डिग्री कॉलेज जामा के निर्माणाधीन भवन स्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी दी जायेगी, लेकिन ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि घंटों इंतजार करते रहे लेकिन अभियंता नहीं पहुंचे. अंततः ग्रामीणों कनीय अभियंता के आने तक कार्य बंद रखने की बात कही. जामा डिग्री कॉलेज भवन को लेकर झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण हेंब्रम ने बताया कि निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणो में असंतोष है. इस बाबत जब भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार से फोन पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि डिग्री कॉलेज के निर्माण का कार्य ग्रामीणों द्वारा बंद किया गया है. इसकी शिकायत संवेदक द्वारा विभाग को नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर विभाग कार्रवाई करेगा. जेइ चंदन कुमार ने बताया कि प्राक्कलित राशि 12.82 करोड़ रुपये है. मौके पर थानपुर पंचायत के मुखिया शंकर कोल, नावाडीह मुखिया प्रतिनिधि पुरण पुजहर, भटनियां पंसस फिरोज हेंब्रम, मुखिया सह युवा झामुमो युवा मोर्चा के कमीशन सोरेन, बाबूपुर ग्राम प्रधान मनोज टुडू, शिवधन हांसदा, बायलेट हांसदा, सुशील हांसदा, सदानंद तत्वा, पूर्व मुखिया साबिता सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें