27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों में शोधार्थियों का हो डीआरसी, SKMU के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने PHD कोर्स के लिए सभी डीन को लिखा पत्र

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने PHD कोर्स के लिए सभी डीन को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि 15 दिनों में शोधार्थियों का डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल हो.

Dumka News. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में उत्तीर्ण हुए शोधार्थियों का डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल (डीआरसी) कराने संबंधित पत्र सभी संकाय का संकायाध्यक्षों (Deans) को भेज दिया है. उक्त पत्र में सभी संकाय का संकायाध्यक्षों को विभागाध्यक्षों के सहयोग से विभागीय स्तर पर डीआरसी की मीटिंग 15 दिनों अंदर आयोजित कराने को कहा गया है. उक्त पत्र के आलोक में विभिन्न स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्षों को संकायाध्यक्ष की सहमति से यह निर्णय लेना है कि वे किस तिथि को अपने विभाग में डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल की मीटिंग करेंगे.

डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल की मीटिंग में पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा पास कर चुके सभी शोधार्थियों को सिनोप्सिस या रिसर्च प्रपोजल डीआरसी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत करना होगा. अगर प्रस्तुत किया गया सिनोप्सिस या रिसर्च प्रपोजल से डीआरसी के सभी सदस्य संतुष्टि होंगे तभी वह सिनोप्सिस या रिसर्च प्रपोजल स्वीकृत होगा अन्यथा डीआरसी कमेटी के सदस्यों का सुझाव पर शोधार्थी को आवश्यक संशोधन करना होगा, तत्पश्चात पुन: डीआरसी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा. इस बैठक में सभी शोधार्थियों को रिसर्च गाइड भी आधिकारिक तौर पर आवंटित कर दिया जायेगा.

क्या है सिनोप्सिस या शोध प्रस्ताव

सिनोप्सिस या शोध प्रस्ताव शोधार्थी द्वारा शोध कार्य से पूर्व तैयार किया गया. वह दस्तावेज है, जिसमें एक शोधार्थी अपना शोध विषय, साहित्यिक समीक्षा, उद्देश्य, महत्व, शोध प्रविधि, शोध अंतराल आदि के बारे में विस्तार से बताता है अर्थात शोध प्रस्ताव शोधार्थी द्वारा भविष्य में की जाने वाली शोध का रूप-रेखा होता है, जिसमें उनके द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की योजनाओं का उल्लेख किया जाता है. बताते चले विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा 19 जून को जारी हुए पीएचडी कोर्स वर्क रिजल्ट में विभिन्न विभागों से कुल 239 शोधार्थी उत्तीर्ण हुए थे. पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी शोधार्थियों के लिए डीआरसी का आयोजन संबंधित विभाग में स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न होगी. इस मीटिंग में संबंधित संकाय के संकायाध्यक्ष के उपस्थिति रहेंगे.

इस बाबत 26 जुलाई को होगी महत्वपूर्ण बैठक

डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल की मीटिंग से पूर्व 26 जुलाई को प्रभारी कुलपति प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी है. यह बैठक एकेडमिक ब्लॉक-2 के कांफ्रेंस हॉल में होगी. बैठक में विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण, सभी संकायाध्यक्ष, विभिन्न स्नातकोतर विभाग के विभागाध्यक्ष आदि शामिल होंगे.

पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए डीआरसी पहला कदम

छह माह की पीएचडी कोर्स वर्क सफलतापूर्वक संपन्न करने पश्चात एक शोधार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए सर्वप्रथम डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल में अपना सिनोप्सिस या शोध प्रस्ताव प्रस्तुत करना पड़ता है. अगर डीआरसी से सिनोप्सिस या शोध प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है तब उसे विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति की अध्यक्षता में होने वाली पीजीआरसी की बैठक में प्रस्तुत किया जाता है. वहां स्वीकृत होने के बाद एक शोधार्थी का पीएचडी में रजिस्ट्रेशन होता है.

एमएड सेमेस्टर-2 का रिजल्ट प्रकाशित

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्व विद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा एमएड सेमेस्टर-2 परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. उक्त परीक्षा में कुल 62.05 फीसदी परीक्षार्थी उतीर्ण हुए. यह परीक्षा पिछले माह 13 से 16 जून के बीच आयोजित हुई थी और सोमवार को इनका परिणाम प्रकाशित कर दिया गया. परिणाम को विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट https://skmu.ac.in/ पर मंगलवार से देखा जा सकता है. यह जानकारी विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें