13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोहपूर्वक मनायी गयी विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163 जयंती

सरकारी व गैर सरकारी शिक्षा प्रतिष्ठानों में रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बुधवार बांग्ला पंचांग के 25 वैशाख प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. 163 वीं जयंती पर विभिन्न शिक्षा प्रतिष्ठानों में चहल पहल देखी गयी. सरकारी व गैर सरकारी शिक्षा प्रतिष्ठानों में रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा वक्ताओं द्वारा विश्व कवि के जीवनी पर प्रकाश डाला गया. वहीं छात्र छात्राओं ने रवीन्द्र संगीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किया. पीएमश्री अपग्रेड हाई स्कूल कुमिरदहा में विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर संयुक्ता कुमारी, प्रकाश चंद्र दास,कांचन मंडल , सुनील वास्की, सुशांत घोष आदि उपस्थित थे. सिदो कान्हु सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी की अध्यक्षता में रवींद्र जयंती मनाई गई. यहां शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर उपस्थित सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी ने कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के जयंती पर विस्तार से प्रकाश डाला. अवसर पर उप प्राचार्य रक्षाकर पाल व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कालेज रानीश्वर में भी समारोह पूर्वक रवींद्र जयंती मनाई गई. मौके पर प्राचार्य प्रो उदय प्रसाद सिंह, डॉ अवर्णा राय,प्रो हिमांशु कुमार सिंह,प्रो आशीष कुमार मंडल,काजल भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे. सादीपुर मिडिल स्कूल में भी समारोह पूर्वक रवींद्र जयंती मनाई गई. यहां छात्र छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें