19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपीकांदर में 206 बोतल विदेशी शराब जब्त, युवक गिरफ्तार

विभिन्न कंपनियों की 206 बोतल शराब जब्त की गयी है. यह जानकारी काठीकुंड सर्किल के सीआइ श्यामानंद मंडल और थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने दी

गोपीकांदर (दुमका). गोपीकांदर पुलिस ने बुधवार को कारुडीह मोड़ से 206 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की बाइक में प्लास्टिक के सफेद बोरे में विदेशी शराब रखी हुई थी. शराब की सभी बोतलों पर झारखंड सरकार का लेवल लगा हुआ है. विभिन्न कंपनियों की 206 बोतल शराब जब्त की गयी है. यह जानकारी काठीकुंड सर्किल के सीआइ श्यामानंद मंडल और थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम चंदन साह है. वह मूलरूप से शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढाका गांव का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारुडीह मोड़ से चंदन को उसकी बाइक (JHO4R 0950) में लदी विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. केन बियर 96 पीस, स्टारलीन दो अलग-अलग साइज की 68 पीस, एंपियर ब्लू 42 बाेतल जब्त की गयी हैं. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चंदन को जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि गोपीकांदर पुलिस ने जिस शराब को जब्त किया है, वह काठीकुंड थाना क्षेत्र के ही एक विदेशी सरकारी शराब दुकान की है. सरकारी दुकान से अवैध तरीके से शराब को गोपीकांदर के विभिन्न दुकानों में खपाया जाना था. सूत्रों की मानें, तो गोपीकांदर के विभिन्न राशन दुकान से लेकर नाश्ता दुकानों तक विदेशी शराब की बिक्री की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें