20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका में हुआ बाल संसद का गठन

बाल संसद के सदस्यों के चयन के उपरांत बाल संसद के प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रिमंडल का भी गठन कर लिया गया.

दुमका. डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस दुमका में गुरुवार को बाल संसद का गठन प्रभारी प्राचार्य सह बाल संसद के संरक्षक बब्बन कुमार एवं नोडल शिक्षक दिलीप कुमार झा के दिशानिर्देश में नियमपूर्वक पारदर्शी तरीके से कर लिया गया. बाल संसद के सभी सदस्यों के चयन के उपरांत बाल संसद के प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रिमंडल का भी गठन कर लिया गया. प्रधानमंत्री के रूप में कक्षा 12 की छात्रा नन्दनी कुमारी, उपप्रधान मंत्री कक्षा 09 के छात्र ऋषिराज, अध्यक्ष कक्षा 12 की छात्रा शुभश्री वर्मा एवं उपाध्यक्ष कक्षा 08 के छात्र ओम कुण्डू चयनित हुए. बाल संसद के गठन के बाद प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास में छात्रों की सक्रिय भूमिका की आवश्यकता है. उन्होंने बाल संसद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं जीवन में कर्तव्य बोध का ज्ञान कराने के लिए बाल संसद एक अतिमहत्वपूर्ण एवं कारगर प्लेटफाॅर्म है. कहा कि बाल संसद के माध्यम से बच्चों में जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता एवं निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है. बाल संसद की प्रधानमंत्री नन्दनी कुमारी ने कहा कि विद्यालय एवं यहां के छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो, यही उसकी प्राथमिकता होगी. मौके पर इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान, पूर्व प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस, शिक्षक अमित कुमार पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, स्नेहलता मराण्डी,रूपेश कुमार झा, संजय कुमार सिन्हा,निवास रजक, लखी टुडू, अर्चना कुमारी, विद्यासुन्दर नंदी, प्रकाश कुमार घोष, दिलीप कुमार, शिवराम सिमोन टुडू, सुशीला किस्कू, सपना हेम्ब्रम, पार्थ प्रतिम कुण्डू, पवन कुमार, अशोक कुमार, आराधना कुमारी, कृष्णा कुमारी एवं सुबोध कुमार मंडल के अलावा बाल संसद के सभी सदस्य एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें