20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदे हाइवा की होटल के पास खड़े हाइवा से टक्कर, महेशपुर निवासी उपचालक की मौत

होटल के पास खड़े हाइवा से तेज रफ्तार से चले आ रहे कोयला लदे हाइवा की टक्कर में महेशपुर निवासी उपचालक की मौत हो गयी.

गोपीकांदर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खेड़ीबाड़ी आशीष होटल के पास कोयला लदे हाइवा व गिट्टी लदे हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. तेज गति में रहने की वजह से कोयला लदे हाइवा का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. उस कोयला हाइवा का चालक भागने में सफल रहा, जबकि उपचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गिट्टी लोड हाइवा (JH04Y 2033) के चालक ने बताया कि मूसना पंचायत के क्रशर से गिट्टी लोड करके दुमका की ओर जा रहे थे. रात में नींद लगने के कारण होटल के किनारे हाइवा गाड़ी को साइड करके सो गए थे. बीजीआर कंपनी से कोयला लोड कर हाइवा (JH04Z 2707) ने खेड़ीबाड़ी आशीष होटल के पास उनकी गाड़ी में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे कोयला लदे हाइवा के उपचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोपीकांदर पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगों ने सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक उपचालक को गाड़ी के केबिन से निकाला गया. मृतक की पहचान करते हुए उसके बड़े भाई इलबानुस मुर्मू ने बताया कि उनका छोटा भाई दो दिन पहले ही हाइवा गाड़ी में खलासी का काम करने गया था. मृतक जोवानेश मुर्मू महेशपुर थाना क्षेत्र के राधा बोलमपुर गांव का रहने वाला था. बीजीआर कोल कंपनी के एंबुलेंस की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका ले जाया गया. घटनास्थल से दोनों हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें