29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू उठाव बंद

निर्णय. मॉनसून सत्र को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बेंच के आदेश पर डीसी का निर्देश पकड़े जाने पर बंदोबस्ती रद्द करते हुए होगी संवेदक पर कड़ी कार्रवाई दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका जिले के तमाम बालूघाट के संवेदकों को नोटिस भेज माॅनसून सत्र में बालू के उठाव को बंद कराने को कहा […]

निर्णय. मॉनसून सत्र को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल बेंच के आदेश पर डीसी का निर्देश

पकड़े जाने पर बंदोबस्ती रद्द करते हुए होगी संवेदक पर कड़ी कार्रवाई
दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका जिले के तमाम बालूघाट के संवेदकों को नोटिस भेज माॅनसून सत्र में बालू के उठाव को बंद कराने को कहा है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कोलकाता बेंच द्वारा 17 अगस्त 2016 को पारित आदेश पर माॅनूसन सत्र में नदी तल से बालू का उठाव वर्जित है. 10 जून से लेकर 15 अक्तूबर तक बालूघाट से उठाव, प्रेषण, भंडारण एवं परिवहन किसी भी परिस्थिति में नहीं करने की हिदायत दी गयी है. नोटिस के मुताबिक माॅनसून सत्र की अवधि में बालूघाट से उठाव, प्रेषण, भंडारण एवं परिवहन किये जाने पर नियमानुसार बंदोबस्ती रद‍्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
दुमका जिले के बालूघाट की बंदोबस्ती रूरल डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड भागलपुर, सारण अल्कोहल प्राइवेट लिमिटेड दुमका, परमवीर मिश्रा, डंगालपाड़ा, परमेश्वर कापरी महारो, बिंध्यवासिनी काॅमर्शियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड धनबाद, अर्जुन प्रसाद गुप्ता जामा, मैहर डेवलपर्स दुमका, स्वास्तिक ट्रेडर्स उत्तर 24 परगना तथा मो सिद्धिक आलम भागलपुर के नाम पर है.
विकास कार्य की गति तेज, डंपिंग भी जोरों पर
जिले में 10 जून के बाद से एक माह पांच दिनों तक बालू की उपलब्धता नहीं रहेगी, ऐसे में संवेदक से लेकर सरकारी एजेंसी काम को जोर-शोर से करवा रहे हैं. इधर आम जन भी निर्माण कार्य के लिए बालू का डंप करा रहे हैं, ताकि सत्र में भी निर्माण कार्य जारी रहे.
1500 रुपये प्रति ट्रैक्टर बिक रहा बालू
माॅनसून सत्र के दौरान बालू उठाव बंद करने के आदेश जारी होने के बाद से ही बालू का भाव दोगुना हो गया है. 700 से 800 रुपये टेलर बिकने वाला बालू इन दिनों 1500 रुपये के भाव बिक रहा है. इस दर में भी ट्रैक्टर वाले इसलिए बालू गिराना नहीं चाहते क्योंकि जगह-जगह डंपिंग के खेल जारी हैं. 10 जून के बाद यही डंप किये गये बालू और उंची कीमत में बिकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें