गुड न्यूज. एसकेएमयू ने पहली बार दिखायी प्रतिबद्धता
Advertisement
स्नातक का एडमिशन से पहले बताया रिजल्ट की तिथि
गुड न्यूज. एसकेएमयू ने पहली बार दिखायी प्रतिबद्धता दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने उन तमाम विषयों पर काम करना शुरू कर दिया है, जिनकी वजह से यह विश्वविद्यालय आज राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों से पीछे रह गया है. सत्र का विलंब होना इस विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं छात्रों-शिक्षकों के लिए भी अभिशाप […]
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने उन तमाम विषयों पर काम करना शुरू कर दिया है, जिनकी वजह से यह विश्वविद्यालय आज राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों से पीछे रह गया है. सत्र का विलंब होना इस विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं छात्रों-शिक्षकों के लिए भी अभिशाप है. इससे केवल और केवल प्रभावित हो रहे हैं तो वे हैं छात्र और उनके अभिभावक. एक तो उनका मूल्यवान समय बरबाद हो रहा है, दूसरा पढ़ाई को लेकर खर्च भी बढ़ता जा रहा है.
दूसरे बच्चों से वे पीछे रह जा रहे हैं सो अलग. पत्रकारों से बातचीत में वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि अब विश्वविद्यालय सत्र नियमित करने के लिए हर वह कदम उठायेगा, जो जरूरी है. एक साल के अंदर सत्र नियमित होगा. श्रावणी मेले में देवघर के किसी कॉलेज में वर्ग अगर प्रभावित होता है,
तो वहां छुट्टी उसी अवधि में अवकाश घोषित किया जायेगा और दूसरे अवकाश से वहां सामंजित किया जायेगा. इससे उक्त जिले की वजह से महीने भर परीक्षा या कक्षा प्रभावित नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि अब दाखिला लेने वाले प्रत्येक छात्र को जानकारी रहेगी कि उनका वर्ग कब शुरू होगा. आंतरिक व सत्रांत परीक्षाएं किस तिथि को होगी तथा परिणाम किस दिन जारी होगा.
आज से शुरू होगी डी-वन में दाखिले की प्रक्रिया
वीसी ने बताया कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2017-20 के पहले सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया दो जून से प्रारंभ हो जायेगी. 20 जून तक इसके लिए आवेदन किये जा सकेंगे. 21 से 30 जून तक नामांकन होगा. जबकि कक्षाएं पहली जुलाई से प्रारंभ होगी. पंजीकरण 1 से 31 जुलाई के बीच करा लिया जायेगा. पहली आतंरिक परीक्षा 15 से 20 सिंतबर तक और दूसरी 15 नवंबर से 31 नवंबर के बीच संपन्न करा ली जायेगी. फार्म फिलअप 25 से 30 नवंबर के बीच करा लिये जायेंगे. सत्रांत परीक्षा 15 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच होंगी और रिजल्ट का प्रकाशन सात जनवरी 2018 को किया जायेगा.
अभी 40 रुपये लग जा रहे छात्रों को आने-जाने में
वीसी प्रो सिन्हा ने कहा कि अभी छात्रों की वर्ग में उपस्थिति कम है, जिसके पीछे आवागमन की सुविधा का अभाव है. ऑटो से आने-जाने में 40 रुपये लग जाते हैं, वह भी इंतजार करने के बाद मिलता है. कल्याण मंत्री ने बस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. महीने भर के अंदर यह बस विवि को प्राप्त हो जायेगी, तो छात्र-छात्राओं का आवागमन ही नहीं बढ़ेगा, ग्रॉस इनरोलमेंट भी काफी बढ़ेगा. आर्थिक बोझ भी छात्र-छात्राओं पर नहीं पड़ेगा. कैंपस के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ई रिक्शा की भी व्यवस्था होगी.
जल्द बनेगा एसकेएमयू का एप्प
एक सवाल के जवाब में वीसी ने कहा कि एसकेएमविश्वविद्यालय आइटी के मामले में हालांकि अभी पिछड़ा है, लेकिन यह पिछड़ापन ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा. आनेवाले वक्त में विश्वविद्यालय की हर छोटी-बड़ी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी. छात्रों को मोबाइल एप्प के जरिये भी सूचनाएं उपलब्ध करायी जायेगी. विनोबा भावे विश्वविद्यालय की तरह यहां भी एप्प डेवलप कराया जायेगा. वेबसाइट भी अद्यतन होगी.
जरूरत हुई तो इसे मैनटेन करने वाली एजेंसी बदली जायेगी. उन्होंने कहा कि सीबीसीएस को लेकर भी विवि तैयार है और नये सत्र से इसे लागू कर दिया जायेगा. नैक के लिए भी प्रयास हो रहे हैं. जुलाई में इस दिशा में विवि पहला कदम बढ़ायेगा. दिसंबर तक टीम आ जायेगी, ऐसी उम्मीद है. इस कार्य के लिए शिक्षकों-पदाधिकारियों को दायित्व दिये गये हैं. समयबद्ध काम करने को कहा गया है.
नहीं होगा अब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : वीसी
डी-वन सत्र 2017-20, प्रथम सेमेस्टर
आवेदन करने की तिथि 2-20 जून 2017
नामांकन की तिथि21 से 30 जून 2017
कक्षा प्रारंभ होने की तिथि01 जुलाई 2017
पंजीकरण की तिथि1 से 31 जुलाई 2017
पहली आतंरिक परीक्षा15 से 20 सिंतबर 2017
दूसरी आंतरिक परीक्षा15 से 31 नवंबर 2017
फाॅर्म फिलअप25 से 30 नवंबर 2017
सत्रांत परीक्षा 15 से 20 दिसंबर 2017
रिजल्ट का प्रकाशन 7 जनवरी 2018
सालभर में तैयार होंगे 50 क्लास रूम
वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि विवि के पास अभी एकेडमिक बिल्डिंग की भी कमी है. नये-नये भवन बन रहे हैं. दो मंजिले एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण हो रहा है, जिसमें एक साथ 50 वर्गकक्ष विश्वविद्यालय को प्राप्त हो जायेगा. इससे वर्गकक्ष की कमी दूर हो जायेगी. जल्द ही पदाधिकारियों के साथ-साथ रीडर-प्रोफेसर की भी नियुक्ति सरकार के स्तर से होने की उम्मीद है, इससे भी बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में मदद मिलेगी. इससे परीक्षा और कक्षा समानांतर चलेगी. परीक्षा के चलते कक्षा प्रभावित नहीं होगी.
आइआइटी मुंबई संग ट्युटोरियल क्लास के लिए एमओयू
वीसी ने कहा कि चंद दिनों में ही आइइआइटी मुंबई से एसकेएम विश्वविद्यालय ट्युटोरियल क्लास के लिए एमओयू करेगा. ऑनलाइन क्लास व ऑनलाइन एक्जाम की व्यवस्था इसमें रहेगी. पांच कॉलेजों एवं विवि मुख्यालय में इसके तहत इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी पर सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत होगी. जरूरत के मुताबिक एडवांस डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया जायेगा. इसके अलावा केंद्रीय तसर रिसर्च इंस्टीट्यूट से भी विवि करार करेगा. विवि में कोकुन रियरिंग के लिए अर्जुन के पौधे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement