दुमका : दुमका के एक्सिस बैक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत मुकेश कुमार सिंह (27) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की देर रात करीब 10:30 बजे की है. नगर थाना क्षेत्र में शिवसुंदरी रोड के समीप मुकेश व उसके दो सहकर्मी किराये के मकान में रह रहे थे. जानकारी के अनुसार कल दोनों सहकर्मी नहीं थे.
रात के वक्त मकान मालिक ने जब खिड़की से देखा, तो मुकेश को फंदे से झूलते मिला. उन्होंने तुरंत अन्य कर्मियों को तथा नगर थाना को इसकी सूचना दी. मृतक मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बड़ादाऊद गांव का रहने वाला था. साल भर पहले ही उसकी शादी हुई थी.
एक्सिस बैंक के…
उसकी पत्नी सात माह की गर्भवती है. रात में ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी होने पर बैंक के अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे. सुबह परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें सुपुर्द कर दिया.
पिछले महीने ही मिली थी प्रोन्नति
मुकेश को पिछले महीने ही प्रोन्नति मिली थी. वह एक्सिस बैंक में पहले आॅफिसर्स ग्रेड में था. उसके बाद वह असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया था. परिवार में उसके भाई-बहन भी हैं. वह घर का बड़ा लड़का था. सूचना पाकर मुकेश के ससुर व दो चाचा दुमका पहुंचे थे. मुकेश मौत को गले लगाने से पहले अपना सुसाइड नोट भी छोड़ गया है, जिसमें उसने कहा है कि वह अपने जीवन से तंग आ गया है. इसलिए स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहा है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. उसने यह भी लिखा है कि वह अपने माता-पिता भाई और अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है.
सुसाइड नोट में ‘जिंदगी से आ गया हूं तंग’ लिखकर मौत को गले लगा लिया मुकेश
मुजफ्फरपुर के पारू थाना के बड़ादाउद गांव का था रहनेवाला मुकेश
साल भर पहले हुई थी मुकेश की शादी