दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काठीजोरिया के पास एक हाइवा की चपेट में आ जाने से स्कूटी सवार एक एएनएम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके फुआ की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, एएनएम सोहागिनी किस्कू सरायदाहा-पोखरिया की रहने वाली थी और स्कूटी में अपनी फुआ छुतुरमुनी किस्कू और एक बच्चे को लेकर हथियापाथर दुमका आ रही थी.
वह हथियापाथर स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित थी. बताया जा रहा है कि एक हाइवा ने उसकी स्कूटी में पीछे से ठोकर मार दी, जिससे वह गिर कर काफी चोटिल हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा भी सदर अस्पताल पहुंचे.