काठीकुंड : गुरुवार को दोपहर तक आदमी गर्मी से तरबतर हो रहे थे. दोपहर बाद आसमान पर बादल छाने शुरू हुए और देखते ही देखते आंधी तूफान आ गयी. लेकिन आंधी तूफान के बीच 10 मिनट चली चक्रवाती हवा ने जहां प्रखंड के शिवतल्ला गांव की चुड़की हेम्ब्रम के घर शादी ब्याह से भरे खुशनुमा माहौल को गम में बदल दिया, वहीं कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिये. आधे घंटे तक हुई तेज आंधी व बारिश से भारी तबाही हुई. प्रखंड के शिवतल्ला गांव में चुड़की हेम्ब्रम के बेटे प्रेम प्रकाश हेम्ब्रम की बरात बुधवार को ही लौटी थी. गुरुवार को बहू के आगमन पर बहू भोज की तैयारी में सभी जुटे थे. घर पर गांव वालों व रिश्तेदारों का जमघट था.
घर के आंगन में मंडप के पास रस्म चल रही थी, जहां महिलाएं व बच्चे बैठे हुए थे. इसी बीच घर के बाहर सूखा मोटा आम का पेड़ तेज हवाओं से घर के मिट्टी की दीवार पर आ गिरा, जिससे दीवार धंस गयी और वहां बैठी चुड़की मुर्मू,गमरा गांव की प्रमिला टुडू के साथ ही बच्चे मीरु सोरेन, रानी सोरेन व सोभान सोरेन, झिली गांव का 10 वर्षीय संदीप हेम्ब्रम और नकटी का बुदिलाल मरांडी पेड़ व दीवाल के नीचे दब गए. तुरंत वहां मौजूद लोगों व ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाल कर स्थानीय रिंचि हॉस्पिटल ले गये. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा था.