दुमका : कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले दुमका जिले के दर्जनों कृषक मित्र अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर डटे रहे. महासंघ के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता की अगुआई में कृषक मित्रों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा सरकार के रवैये के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया. बाद में कृषक मित्रों ने हवन के माध्यम से कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री के कृषक मित्रों के प्रति नकारात्मक रवैये को सकारात्मक करने की कामना की.
मौके पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप कुमार दत्ता ने कहा कि महासंघ का यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि सरकार कृषक मित्रों के लिए मानदेय की व्यवस्था नहीं करती. मानदेय की व्यवस्था होने तक वे सरकार का किसी भी तरह का कार्य यथा मिट्टी जांच, फसल बीमा, केसीसी दिलवाने जैसे कार्य से खुद को दूर रखेंगे. धरना प्रदर्शन में चित्तरंजन राय, उमेश कुमार, वरुण कुमार मंडल, सत्यनारायण मरांडी, परमेश्वर मुर्मू, सिकंदर कुमार, श्याम प्रसाद यादव, रविंद्र कुमार मंडल, सुनील टुडू, दिलीप कुमार राय आदि मौजूद थे.