बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के हरिपुर बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में बह रही है भक्ति की धारा. महिला व पुरुष अखंड संकीर्तन स्थल पर परिक्रमा कर पुण्य के भागी बन रहे हैं. माता काली की पूजा -अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. बाबा अरण्यानंद के प्रवचन को सुनने लोगों की भीड़ जुटी.उन्होंने कहा कि सत्संग के सानिध्य में ही जीवन का सार पता चलता है, ये जीवन के मुक्ति के पथ को प्रशस्त करता है. उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्श जीवन पर लोगों को विस्तार से बताया.
कहा मर्यादा पुरुषोतम राम के जीवन से लोगों को सीख लेने की जरूरत है. मानव का जीवन तो भगवान की भक्ति के लिए होता है. भगवान की भक्ति से मनुष्य जीवन सफल होता है. मानव के उत्पति के बारे में भक्तों को जानकारी दी गयी.उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सत्कर्म व यज्ञ नहीं करेगा उसे मनुष्य योनि में जन्म लेना ही निरर्थक .अखंड संकीर्तन के सफल संचालन में संघ के सनातन गण, मिलन दे, राजू दे, पवन दे, विजय दे, वामदेव दत्ता, धनपति, देवाशीष दत्ता, सिराज दे, शीतल भुंई आदि सदस्य लगे हुए हैं.