21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साझा प्रयास से होगा विकास

निर्णय. जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री अमर बाउरी ने कहा जिला योजना समिति की बैठक में उपराजधानी के विकास का खाका तैयार किया गया. इस दौरान मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि विकास कार्य में सब की सहभागिता जरूरी है. दुमका : जिला योजना समिति की बैठक भूमि सुधार व राजस्व मंत्री अमर […]

निर्णय. जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री अमर बाउरी ने कहा

जिला योजना समिति की बैठक में उपराजधानी के विकास का खाका तैयार किया गया. इस दौरान मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि विकास कार्य में सब की सहभागिता जरूरी है.
दुमका : जिला योजना समिति की बैठक भूमि सुधार व राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री बाउरी ने कहा कि साझा प्रयास से दुमका का विकास लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भीषण गरमी में पेयजल जिला के प्रत्येक गांव और नागरिक की पहुंच तक हो, यह सुनिश्चित करायी जाये. मंत्री ने कहा कि डोभा और तालाब निर्माण को प्राथमिकता मिले. इससे न केवल जल का संचय होगा बल्कि सिंचाई की सुविधा मिलेगी तथा भू-गर्भ जल का स्तर भी ऊपर आयेगा. योजना के लिए अनुशंसा समय पर होनी चाहिए तथा गुणवत्ता के साथ कार्यान्वयन होना चाहिए.
कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने कहा कि जिला परिषद एवं नगर पर्षद अपनी योजनाओं में पेयजल को प्राथमिकता दें. जरमुंडी विधायक बादल ने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र तथा विशेष कर बासुकिनाथ क्षेत्र में विकास की योजनाओं और समस्याओं पर बैठक में अपनी बात रखी. उन्होंने गर्भगृह के नीर को भूगर्भ में ले जाने के लिए विशेष पहल करने की आवश्यकता बतायी. बासुकिनाथ के लिए उपायुक्त को 50 लाख रुपये जिला योजना समिति से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.
बोले डीसी : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि नैसर्गिक जलस्त्रोत, जहां से स्वत: जल निकलता रहता है, उसका विशेष प्रबंधन कर आसपास के क्षेत्रों में पेयजल और सिंचाई की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है. बैठक में अन्य सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया तथा इस वर्ष की योजनाओं को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया.
ये सभी थे मौजूद
बैठक में मंत्री सह जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री समाज कल्याण डा लोइस मरांडी, जरमुंडी विधायक बादल, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयेस बेसरा, जिला परिषद‍ उपाध्यक्ष असीम मंडल, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, सांसद प्रतिनिधि गोड्डा सीताराम पाठक, सांसद प्रतिनिधि दुमका सुभाष सिंह, विधायक प्रतिनिधि लिट्टीपाड़ा लखीचंद्र मंडल, जिला योजना समिति के सदस्य योगेश मुर्मू, जयप्रकाश मंडल, लुखीराम टुडू, निभा जायसवाल, शिवकुमार बास्की, दिलीप हेंब्रम, वासुदेव टुडू, मनोहर बैठा, पुष्पा मरांडी, पूनम मुर्मू, चंद्रशेखर यादव, राधेश्याम सिंह एवं निर्मला टुडू तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डोभा और तालाब निर्माण को प्राथमिकता मिले, ताकि भूगर्भ जलस्तर बढ़े.
प्राकृतिक व नैसर्गिक जलस्त्रोतों के उचित प्रबंधन हो, आसपास के क्षेत्र में हो जलापूर्ति
बासुकिनाथ मंदिर के गर्भगृह से नीर को भूगर्भ में ले जाने के लिए भी हो विशेष पहल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें