बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ दुमका मुख्य मार्ग पर कुरूवा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में शिक्षक श्यामाकांत ठाकुर की मौत हो गयी. वे जरमुंडी प्रखंड के भोराबाद गांव के रहनेवाले थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जरूवाडीह के प्रधानाध्यापक थे. अपनी बाइक से दुमका जाते हुए कुरूवा गांव के समीप सड़क किनारे गिरे हुए थे. लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गिर गये होंगे.
परिजनों को सूचना मिलने के बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद विधायक बादल पत्रलेख अस्पताल पहुंचे, मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. सीएचसी में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी.