बासुकिनाथ : झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सपरिवार बाबा फौजदारीनाथ की श्रृंगार पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर पंडित सारंग झा सहित पंडितों के समूह ने षोडषोपचार विधि से श्रृंगार पूजा करायी. दूध, दही, घी, मधु, भांग, फूल, बेलपत्र से उनका अभिषेक किया. पंडितों ने रूद्राभिषेक पाठ किया. मंत्रोच्चार के बीच भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया. पूजा के बाद मंत्री ने कहा कि भगवान फौजदारीनाथ की श्रृंगार पूजा कर मन को असीम शांति की अनुभूति हो रही है. राज्य के कल्याण एवं सर्वांगीन विकास के लिए उन्होंने भगवान भोलेनाथ से विशेष रूप से प्रार्थना किया.
Advertisement
श्रृंगार पूजा में शामिल हुये ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा
बासुकिनाथ : झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सपरिवार बाबा फौजदारीनाथ की श्रृंगार पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर पंडित सारंग झा सहित पंडितों के समूह ने षोडषोपचार विधि से श्रृंगार पूजा करायी. दूध, दही, घी, मधु, भांग, फूल, बेलपत्र से उनका अभिषेक किया. पंडितों ने रूद्राभिषेक पाठ किया. मंत्रोच्चार […]
कार्यकर्त्ता सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचायें : श्रृंगार पूजा के बाद ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा बासुकिनाथ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक बैठक की. कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने संगठन की मजबूती एवं उसके विस्तारीकरण करने पर भी जोर दिया. मौके पर जिला अध्यक्ष निवास मंडल, उपाध्यक्ष महेश गण, जिला युवा मोरचा उपाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, प्रखंड विजय प्रसाद, नगर अध्यक्ष स्वरूप कुमार सिन्हा, सुभाष राव, परवीन कुमार, संदीप पांडेय, रमेश मिश्रा, शैलेश राव, नरेश यादव,कपिलदेव मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement