दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में बंद पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पीठ और कमर के दर्द से परेशान हैं. मेडिकल बोर्ड द्वारा की गयी जांच के बाद सोमवार को उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां आधे घंटे तक उनकी फिजियोथेरेपी की गयी. फिजियोथेरेपी करने वाले डॉ प्रशांत ने बताया कि श्री यादव का इलाज पहले से ही चल रहा है.
उनके पीठ की मांसपेशियों में दर्द को देखते हुए अल्ट्रासाउंड किया गया तथा मांसपेशियों से संबंधित व्यायाम कराये गये. ट्रैक्शन भी दिया गया. उन्हें छह-सात दिनों तक यह इलाज कराना पड़ेगा. फिजियोथेरेपी के बाद श्री यादव को सुरक्षा बलों की मौजूदगी में वापस जेल ले जाया गया.