बिजली व पानी की समस्या को लेकर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश
Advertisement
छह घंटे तक किया रोड जाम
बिजली व पानी की समस्या को लेकर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मे लौडीपहाड़ी व धनघरा के ग्रामीणों ने बिजली पानी की समस्या को लेकर रविवार को लौडीपहाड़ी के पास दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क को 9 बजे जाम कर दिया. शिकारीपाड़ा : लौड़ीपहाड़ी व धनघरा में पांच वर्ष पूर्व विद्युतीकरण किया था. ट्रांसफाॅर्मर […]
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मे लौडीपहाड़ी व धनघरा के ग्रामीणों ने बिजली पानी की समस्या को लेकर रविवार को लौडीपहाड़ी के पास दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क को 9 बजे जाम कर दिया.
शिकारीपाड़ा : लौड़ीपहाड़ी व धनघरा में पांच वर्ष पूर्व विद्युतीकरण किया था. ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से एक भी दिन बिजली नहीं जली. दोनों गांवों के पांच टोला में 12 सौ के आबादी आज भी विद्युत सेवा से वंचित है. साथ ही चापाकल खराब होने से लौड़ीपहाड़ी के ग्रामीण पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित चापाकल से पेयजल की व्यवस्था करते हैं. दोनों विभागों ने कई बार आवेदन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. बिजली विभाग द्वारा एक माह पहले लौड़ीपहाड़ी में ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन विभाग के लापरवाही से विद्युत सेवा बहाल नहीं हुई है.
जबकि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सूचना मिलते ही विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस जाम स्थल पर पहुंची. सीओ सुमन कुमार सौरभ के समझाने बुझाने तथा प्रखंड स्तर पर संबंधित विभाग के अधिकारी से निदान के पहल कराने की आश्वासन पर तीन बजे जाम समाप्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement