दुमका : छात्र चेतना संगठन की बैठक बुधवार को जन पुस्तकालय में संगठन नेता सह गोड्डा जिला प्रभारी अशरफ कमाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दुमका नगर इकाई का गठन किया गया.
जिसमें अमित कुमार यादव को नगर संगठन प्रभारी, यश राज वर्मा नगर प्रमुख, मोहम्मद आबू अंसारी नगर महासचिव, राहुल कुमार चौराशिया नगर सचिव, मृत्युंजय झा नगर बौद्धिक प्रमुख, सौरव कुमार नगर मीडिया प्रभारी, ऋषिकेश झा नगर विद्यालय प्रमुख,
अब्दुल राजा को नगर स्वच्छता प्रभारी नियुक्त किया गया. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को छात्र चेतना संताल परगना प्रभारी राजीव मिश्रा माला पहनाकर स्वागत किया.
श्री मिश्रा ने कहा कि छात्र चेतना संगठन का निर्माण ही छात्रों के चरित्र निर्माण के लिए हुआ है. कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र के सुदृढ़ निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. बैठक में संगठन कार्यकर्ता चंदन कुमार, बावन खां, विजय पॉल, संजीत पासवान, आकाश कुमार, मोहम्मद आफताब, नीलांबर कुमार आदि उपस्थित थे.