मुसीबत. रविवार के प्राकृतिक प्रकोप से उबर भी नहीं पाया था जिला कि फिर बरपा कहर
Advertisement
आंधी-बारिश से कई घरों के छप्पर उड़े
मुसीबत. रविवार के प्राकृतिक प्रकोप से उबर भी नहीं पाया था जिला कि फिर बरपा कहर दुमका : रविवार को आयी आंधी-बारिश से दुमका जिला उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार को फिर तेज हवा की वजह से कई घरों के छप्पर उजड़ गये. हालांकि रविवार की तरह यह तेज हवा इतनी तबाही नहीं […]
दुमका : रविवार को आयी आंधी-बारिश से दुमका जिला उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार को फिर तेज हवा की वजह से कई घरों के छप्पर उजड़ गये. हालांकि रविवार की तरह यह तेज हवा इतनी तबाही नहीं मचा गयी. दुमका के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार देर शाम तक बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी थी. सोमवार को जहां दोपहर के वक्त शिवपहाड़ इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी, वहीं मसलिया फीडर में भी मरम्मत का काम काफी देर से पूरा हो पाया. हंसडीहा इलाके में भी नियमित बिजली नहीं पहुंच सकी है. दुधानी मिशन स्कूल के सामने पेड़ को अबतक हटाया नहीं जा सका है.
यहां दर्जन भर घरों में अब तक बिजली नहीं है. लखीकुंडी इलाके में भी कई घरों में दोपहर तक बिजली नहीं पहुंची थी. समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने रविवार को आंधी से दुमका जिले में हुए नुकसान पर दु:ख प्रकट किया और बिजली पानी व्यवस्था के बहाल किये जाने के संबंध में किये जा रहे राहत कार्यों की जानकारी के उपायुक्त से प्राप्त की. उन्होंने यह कहा कि यह प्रयास किये जायें कि दुमका में जल्द से जल्द नागरिक सुविधाएं बहाल हो तथा जिनके घरों का नुकसान हुआ उन्हें आपदा के योजनाओं के तहत राहत पहुंचाया जाय. इधर उपायुक्त ने तड़के सुबह पूरे जिला का जायजा लिया तथा नगर तथा आसपास क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति को देखा.
तत्काल सुबह ही अधिकारियों की आपात बैठक बुलाते हुए कई दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला के सभी 10 प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में नुकसान का जायजा ले तथा जिन घरों के छप्परों को नुकसान हुआ है वहां कर्मचारी से रिपोर्ट लेकर तुरंत राहत पहुंचायें. उन्होंने कहा कि यदि कोई बेघर हो गये है तो उसे ‘शेल्टर’ भी प्रदान किया जाय. उपायुक्त ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों तथा नगर के लोगों के आगे आकर कार्य करने की सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement