दुमका : एसकेएम विश्वविद्यालय के दिग्घी परिसर में आठ महीने बाद निर्माण कार्य शुरू ही हो सका था कि गुरुवार को चंद रैयतों ने आकर चुड़का गाड़कर काम ठप करा दिया. निर्माण कार्य ठप कराने सवालों में सुलेखा टुडू, वसंती किस्कू,, नरेश टुडू एवं शैलेंद्र टुडू शामिल थे, वहीं अन्य 21 रैयतों ने इस कार्रवाई को मनमाना बताया और इस चुड़का गाड़ने के वे विरोध में दिखे. इन 21 लोगों का कहना था कि वे काम रोकना नहीं चाहते, लेकिन नौकरी की अपनी मांग को लेकर वे आवाज उठायेंगे.
कहा कि अभी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है, लिहाजा इस विषय पर वे बैठकर निर्णय लेंगे और रणनीति बनायेंगे. बाद में मामले में गांव के प्रधान तथा मुखिया कामराज मुमरू तक पहुंची. इन दोनों ने सकारात्मक पहल कर दोनों पक्षों को शांत कराया और तत्काल निर्माण कार्य फिर से चालू कराने पर रजामंद कराया.