नोनीहाट : धोबे नदी के पास हुई दुर्घटना
Advertisement
पुलिया से टेंपो गिरा दो मरे, 12 घायल
नोनीहाट : धोबे नदी के पास हुई दुर्घटना मरनेवालों में टेंपो ड्राइवर विपिन चौधरी व झांडो देवी अमरपुर के रहनेवाले थे नोनीहाट (दुमका) : बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर धोबे नदी के पास बुधवार की सुबह करीब 4 बजे बासुकिनाथ से आ रहा टेंपो (बीआर 10 पीए 6643) पलट कर नदी में गिर गया. इस दुर्घटना […]
मरनेवालों में टेंपो ड्राइवर विपिन चौधरी व झांडो देवी अमरपुर के रहनेवाले थे
नोनीहाट (दुमका) : बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर धोबे नदी के पास बुधवार की सुबह करीब 4 बजे बासुकिनाथ से आ रहा टेंपो (बीआर 10 पीए 6643) पलट कर नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में दो व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी. करीब 12 यात्री घायल हाे गये.
तेज गति से चला रहा था टेंपो :
टेंपो में सवार कंचन कुमारी ने बताया कि बासुकिनाथ से वे लोग सुबह 3.30 बजे से चली थीं. टेंपो का ड्राइवर विपिन चौधरी काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था.
अचानक मोड़ आने के कारण वह वाहन पर से संतुलन खो बैठा और गाड़ी रैलिंग न रहने की वजह से नीचे गिर गयी. हादसे में टेंपो के चालक विपिन चौधरी व झांडो देवी की मौत हो गयी. वे ग्लेमपुर, थाना अमरपुर, जिला बांका के रहने वाले थे. कंचन ने बताया कि गाड़ी में कुल 14 व्यक्ति सवार थे, जिसमें कुल 5 पुरूष व नौ महिलाएं थीं.
एक अन्य यात्री मुकेश कुमार के कमर में काफी चोट लगी है. बाकी सभी को मामूली चोट ही आयी है. घटना के बाद परिजनों ने इन सबों को बेहतर इलाज के लिए अपनी सुविधा के अनुसार लेते चले गये. मौके पर पहुंचे चौकीदार रंजीत भगत ने हंसडीहा थाना को जानकारी दी. हंसडीहा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे मे ले लिया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement