दुमका : मुफ्फसिल थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की लीली हांसदा को बरामद कर न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 का बयान कराने के लिए प्रस्तुत किया. लीली मरांडी ने न्यायालय में बताया कि तीन माह पूर्व वह अपने मन से सोमरू मिर्धा एवं उसका लड़का, लड़की के साथ दिल्ली काम करने गयी थी. जब उसे केस के बारे में पता चला तो दिल्ली से वापस आ गयी.
28 फरवरी को मुफस्सिल थाना के ङिाकटी की फुलमुनी सोरेन ने गोलपुर के सोमरू मिर्धा पर आरोप लगायी थी कि काम दिलाने के बहाने उसकी पुत्री लीली हांसदा को कही ले जाकर बेच दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.