बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत चोरखेदा पंचायत के बजंडीह गांव में सोमवार की सुबह पेड़ की डाली हटाने के विवाद में जमकर मारपीट हुई. जिसमें चार व्यक्ति लहूलुहान हो गया. इस घटना में गांव के इंदर लायक, कुमोद लायक, सुशीला देवी एवं दलानबती लायक गंभीर रूप से घायल हो गया. इंदर लायक ने पुलिस को बताया कि रविवार की देर शाम आये आंधी-तूफान में जामुन का पेड़ की डाली टूट कर खपरैल के घर पर गिर गया था. सुबह श्यामाकांत कोटवार घर के छत पर चढ़कर डाली को उतार रहा था.
गृह स्वामी ने उसे ठीक तरीके से पेड़ की डाली उतारने एवं खपरैल न टूटे इसका ध्यान रखने की बात कही. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. गाली गलौज करते हुए श्यामाकांत कोटवार, जयमांता देवी, सिकंदर कोटवार एवं इसकी पत्नी लाठी डंडा से सभी के साथ मारपीट करने लगा जिसमें सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डाॅक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.