दुमका (प्रतिनिधि, रानीश्वर):झारखंड के दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के पाटजोड़ गांव में पति-पत्नी के बीच अंतरकलह से दोनों की जान चली गयी. रविवार की दोपहर जब गांव में हरिनाम संकीर्त्तन का समापन कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय गांव के पुराना पंचायत भवन के पास 60 वर्षीय लुधन दास ने अपने ही घर पर पत्नी 55 वर्षीया सुखी दास के उपर धारदार हथियार से वार कर लहलुहान कर दिया. खून से लथपथ सुखी के अचते हो जाने के इबाद लुधन ने खुद भी जहर पीकर जान देने की कोशिश की़
घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. लुधन व सुखी का बेटा लखन दास काम करने के लिए बाहर चला गया था़ लखन घर वापस लौटा तो अपने मां-बाप को इस हाल में देख कर आसपास के लोगों को सूचित किया़ आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी. सुखी दास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया़ जबकि पति लुधन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया़ दोनों के शवों का सिउड़ी अस्पताल में ही पोस्टमार्टम किया गया. सिउड़ी पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है़
सोचा था धूमधाम से करेंगे बेटी की शादी कर्ज भी लिया, पर धरी रह गयी तैयारी
घटना की सूचना मिलने पर रानीश्वर पुलिस सोमवार को पाटजोड़ पहुंच कर जानकारी ली़ परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लुधन व उनकी पत्नी में बहुत पहले से ही कलह चल रहा था़ कुछ दिन पहले लुधन ने रानीश्वर थाना में अपनी पत्नी के नाम पर शिकायत की थी़ लुधन ने तीन शादी की थी़ पहली पत्नी को छोड़ देने के बाद दूसरी शादी की, तो उसके साथ भी उसकासंबंध ठीक नहीं रहा. अंत में सुखी दास के साथ उसने शादी रचायी.
लुधन को पहली पत्नी व दूसरी पत्नी से एक-एक बेटा है़, जबकि तीसरी पत्नी से एक बेटा व एक बेटी है़ बेटी की शादी हो चुकी है़ तीसरी पत्नी से हुए बेटे की उम्र 17 साल है़ लुधन की 95 वर्षीया मां नेपु दासी की रो रो कर बुरा हाल है़ वह कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है़