23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों का होगा कौशल विकास

पुलिस कर्मियों के कौशल विकास के लिए दुमका के पुलिस लाइन मैदान में संताल परगना प्रक्षेत्रिय पुलि ड्यूटी मीट शुक्रवार से शुरू हो गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन से जवानों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है. दुमका : दुमका के पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार […]

पुलिस कर्मियों के कौशल विकास के लिए दुमका के पुलिस लाइन मैदान में संताल परगना प्रक्षेत्रिय पुलि ड्यूटी मीट शुक्रवार से शुरू हो गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन से जवानों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है.
दुमका : दुमका के पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार से संताल परगना प्रक्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट शुरू हो गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश झा ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर तथा ध्वजारोहन कर किया. श्री झा ने कहा कि यह प्रतियोगिता नहीं बल्कि जवानों को अपनी क्षमता व कार्य दक्षता दिखाने का एक अवसर है. इसे आयोजित करने के पीछे का मकसद पुलिस का स्किल डेवलप करना तथा उन्हें अपना बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए तैयार करना है.
ऐसे आयोजन से उन्हें अनुसंधान में भी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि मन लगाकर और ईमानदारी से प्रतियोगिता में बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए. इसका लाभ उन्हें आगे चलकर जरूर मिलेगा. एसपी मयूर पटेल ने कहा कि जवान को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ही इस तरह की मीट का आयोजन किया जाता है.
जो भी इसमें शिरकत कर रहे हैं उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो अच्छा करेगा, उसे आगे इसका लाभ जरूर मिलेगा. इसलिए हर जवान व पदाधिकारी सभी तरह की प्रतियोगिता में अव्वल आने का प्रयास करें. दो दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में सभी को फिंगर प्रिंट, फोटो, खेलकूद, टाइप आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेना होगा. पहले दिन सभी प्रतिभागियों ने टाइपिंग का टेस्ट दिया. शनिवार को कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिता के साथ इसका समापन होगा. मौके पर डीएसपी रौशन गुड़िया व अशोक कुमार सिंह के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बता दें कि इस पुलिस ड्यूटी मीट में संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों से दो पुलिस पदाधिकारी व कांस्टेबल भाग ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें