Advertisement
ग्राम प्रधानों ने सीएम के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
मांझीथान का नाम बदलने का विरोध दुमका : ग्राम प्रधान मांझी संगठन द्वारा शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. संगठन के सदस्यों ने कहा संतालों का आस्था का केंद्र मांझीथान का नाम षड्यंत्र के तहत परिवर्तन कर सांस्कृतिक कला केंद्र के नाम से निर्माण कराया जा रहा […]
मांझीथान का नाम बदलने का विरोध
दुमका : ग्राम प्रधान मांझी संगठन द्वारा शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. संगठन के सदस्यों ने कहा संतालों का आस्था का केंद्र मांझीथान का नाम षड्यंत्र के तहत परिवर्तन कर सांस्कृतिक कला केंद्र के नाम से निर्माण कराया जा रहा है. इसे अविलंब बंद करना चाहिए.
कहा कि सदर प्रखंड के बांसकनाली गांव में निर्माणाधीण तीन मंजिला मांझीथाना का आवंटन मांझीथान के नाम से करायी जाये. कहा कि सांस्कृतिक कला केंद्र के नाम से विधायक और सांसद निधि से निर्मित और निर्माण कराने वाले सांसद और विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. सदस्यों ने जाहेर थान घेराव और मांझीथान का निर्माण कराने तथा संताल परगना प्रमंडल के सभी नायकी, गुड़ैत, जोगमांझी, परानिक को वैधानिक मान्यता के साथ-साथ पांच हजार रुपये देने की मांग की है. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल, संयोजक इंगलिश लाल मरांडी, मीडिया प्रभारी, मुकेश कुमार मिश्र, भीम सोरेन, रूसोराम बास्की, सुशील सोरेन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement