संताल परगना के मछुआरों के लिए बड़ी सौगात, कुल 930 आवास बनाये जायेंगे
Advertisement
देवघर में बनेंगे 375 वेद व्यास आवास
संताल परगना के मछुआरों के लिए बड़ी सौगात, कुल 930 आवास बनाये जायेंगे दुमका, जामताड़ा व साहिबगंज जिले में 110-110 आवास बनाये जायेंगे दुमका : संताल परगना प्रमंडल के 930 मत्स्य उत्पादकों को सरकार वित्तीय वर्ष 2017-18 में वेद व्यास आवास प्रदान करने जा रही है. इसके लिए सरकार प्रत्येक लाभुक को 120000 रुपये की […]
दुमका, जामताड़ा व साहिबगंज जिले में 110-110 आवास बनाये जायेंगे
दुमका : संताल परगना प्रमंडल के 930 मत्स्य उत्पादकों को सरकार वित्तीय वर्ष 2017-18 में वेद व्यास आवास प्रदान करने जा रही है. इसके लिए सरकार प्रत्येक लाभुक को 120000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. पक्का आवास का निर्माण मछुआरों की निजी जमीन पर कराया जायेगा. वेद व्यास आवासों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मानक प्राक्कलन के आधार पर आवास निर्माण का कार्य लाभुकों के द्वारा स्वयं कराया जायेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रमंडल में सबसे अधिक 375 वेद व्यास आवास देवघर जिले में ही बनेंगे, जबकि गोड्डा में 130. वहीं दुमका, जामताड़ा व साहिबगंज जिले में 110-110 आवास बनाये जायेंगे. पाकुड़ जिले में 95 वेद व्यास आवास का लक्ष्य रखा गया है. इन 930 आवासों को बनवाने में विभाग 1116 लाख रुपये का व्यय करेगी.
इन्हें मिल सकता है लाभ
सक्रिय अथवा परंपरागत मत्स्यपालक, जो मत्स्य उत्पादन, मत्स्यबीज उत्पादन, प्राकृतिक जल संसाधनों में मछली पकड़ने अथवा मत्स्य बिक्री में सक्रिय हों
गरीबी रेखा से नीचे कच्ची मिट्टी से बने अथवा फूस के मकान में रहने वाले मत्स्यपालक को प्राथमिकता मिलेगी.
एक परिवार में एक ही आवास देय है. आवश्यकतानुसार पति-पत्नी के संयुक्त नाम से स्वीकृति दी जायेगी.
दिव्यांगों के लिए तीन प्रतिशत व महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत राशि का प्रावधान जिलावार होगा.
ऐसे लाभुक को दोबारा लाभ नहीं दिया जायेगा, जो पूर्व संचालित विभागीय मछुआ आवास योजना अथवा इंदिरा आवास जैसी कोई दूसरी योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं.
जिला संख्या लागत
दुमका 110 132
देवघर 375 450
जामताड़ा 110 132
पाकुड़ 095 114
साहिबगंज 110 132
गोड्डा 130 156
कुल 930 1116 लाख रुपये
कहती है जिला मत्स्य पदाधिकारी
जिले में 110 लाभुकों को इस बार वेद व्यास योजना का लाभ प्रदान किया जाना है. संबंधित लाभुक अर्हता के अनुरुप आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक आवास 1.20 लाख रुपये की लागत से बनेंगे.
अलका पन्ना,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement