13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में अज्ञात ने धोखाधड़ी कर सिपाही के खाते से निकाले दस हजार

दुमका : पुलिस उपमहानिरीक्षक के कार्यालय में कार्यरत एक सिपाही साइबर क्राइम का शिकार बन गया. सिपाही अशोक कुमार मेहता के खाते से दस हजार की निकासी कर ली गयी है. नगर थाना की पुलिस ने मामले में रविवार को अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बकौल अशोक 12 फरवरी को वह एलआइसी […]

दुमका : पुलिस उपमहानिरीक्षक के कार्यालय में कार्यरत एक सिपाही साइबर क्राइम का शिकार बन गया. सिपाही अशोक कुमार मेहता के खाते से दस हजार की निकासी कर ली गयी है. नगर थाना की पुलिस ने मामले में रविवार को अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बकौल अशोक 12 फरवरी को वह एलआइसी काॅलोनी के समीप एसबीआइ के एटीएम से दो हजार की निकासी करने गये थे. पर उस वक्त तकनीकी खराबी के कारण पैसा नहीं निकाल सके.

अगले दिन शहर के एक दूसरे एटीएम से दो हजार की निकासी की तो पता चला कि एक दिन पहले ही उनके खाते से दस हजार की निकासी की जा चुकी है. उन्होंने तत्काल एसबीआइ के मैनेजर को सारी जानकारी दी थी. बैंक प्रबंधन ने उस दिन का सीसीटीवी फुटेज जब पुलिस को दिखाया, तो उसमें साफ दिख रहा था कि एक व्यक्ति पैसा निकासी कर रहा था. फुटेज देखने के बाद अशोक ने पुलिस को बताया कि जिस दिन वे पैसा निकालने गये तो वहां पर पहले से एक आदमी मौजूद था.

तकनीकी खराब का संकेत मिलने के बाद उस व्यक्ति के कहने पर एक बटन को चार बार दबाया, लेकिन पैसा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने बटन दबाने के लिए कहा था, उसी ने उनके खाते से दस हजार रुपये निकाल लिया. रविवार को पुलिस ने अशोक के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपया निकालने का मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें