उन्होंने बताया कि पंचायत के 286 लाभुकों की राशन कार्ड में त्रुटि रहने के कारण सुधार के दिया गया था.एक वर्ष बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर 29 अप्रैल 2016 को धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था तथा संबंध मे आवेदन 7 सितंबर को जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया था. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मौके पर उपमुखिया के साथ गैबरियल मरांडी, संतोष कुमार भगत व ग्रामीण शामिल थे. प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि विभाग द्वारा राशनकार्ड का पोर्टल बंद किया गया है. पोर्टल खुलते ही जामुगुड़िया पंचायत के 286 राशन कार्ड तथा प्रखंड के अन्य भागो के राशन कार्ड से वंचित परिवारों का कार्ड बनवाया जायेगा.