बासुकिनाथ : मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम के जन्म दिन के पावन अवसर पर रामनवमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर संकीर्तशाला में वुधवार से सार्वजनिक वार्षिक नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से भक्तों ने मनाया. हरिनाम संकीर्तन समिति के सुभाष राव ने बताया कि अखंड हरिनाम संकीर्तन राम धून 9 दिनों तक चलेगा.
भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता, हनुमान, गणेश व भोलेनाथ की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. भगवान राम की आरती व स्तुति ढोल नगाड़े के बीच की गयी. इस पावन पर्व पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भगवान राम एक आदर्श पुत्र, आदर्श पति तथा स्नेहवान भाई थे.