दुमका : लिट्टीपाड़ा चुनाव में भाजपा के जीत के साथ ही नये संताल के विकास की गाथा शुरू हो जायेगी. ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने लिट्टीपाड़ा निवासी छात्र-छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल को कही, जो उनसे मिलने आया था. श्री तुबिद ने नये संताल परगना के विकास के लिए वैचारिक क्रांति लाने का संदेश दिया.
उन्होंने ये भी कहा कि ग्राम स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सोच में परिवर्तन करने की आवश्यकता है. छात्र छात्राओं को शिक्षा में विशेष अभिरुचि लेने की आवश्यकता है. शिक्षा न केवल रोजगार का साधन होना चाहिए बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक परिवर्तन का आधार होना चाहिए. वनों में रहने वाले आदिवासी समाज की कठिनाइयों को समझने की आवश्यकता है और दूर करने की जरूरत है. पुराने राजनीतिक सोच के साथ ये संभव नही है.
अच्छी राजनीति संताल परगना क्षेत्र में विकास का एक नया द्वार खोलेगी. इस ओर कार्य करने की आवश्यकता है. आने वाले समय मे हम कितने डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, पदाधिकारी तैयार करेंगे. बैठक में ट्राइबल रीजनल लैंग्वेज रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ त्रिवेणी साहू और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव भी उपस्थित थे.