पार्टी में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं
Advertisement
जमीनी लालच देकर वोट खरीदने वालों पर रखे नजर
पार्टी में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में निर्णय गंठबंधन नीति के तहत करेंगे गोपीकांदर में चुनाव प्रसार निष्क्रिय प्रखंड अध्यक्ष व पदाधिकारी स्वेच्छा से छोड़े पद दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान संगठन में […]
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में निर्णय
गंठबंधन नीति के तहत करेंगे गोपीकांदर में चुनाव प्रसार
निष्क्रिय प्रखंड अध्यक्ष व पदाधिकारी स्वेच्छा से छोड़े पद
दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान संगठन में निष्क्रिय प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को चेतावनी दी गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के प्रति उदासीनता एवं अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. निष्क्रिय पदाधिकारी स्वयं पद त्याग कर समर्पित लोगों को जिम्मेवारी सौंपने में अपनी भूमिका निभाये. अन्यथा सात मई को होने वाली समीक्षा बैठक में उन्हें पदमुक्त करने का प्रस्ताव लिया जा सकता है. कहा कि मसलिया, सरैयाहाट,
जरमुंडी तथा गोपीकांदर के प्रखंड अध्यक्षों की कार्यशैली निराशाजनक है. कांग्रेसियों ने लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में पार्टी नेतृत्व द्वारा घोषित गंठबंधन नीति के तहत गोपीकांदर में अभियान चलाने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में महेशराम चंद्रवंशी, संजीत कुमार सिंह, डॉ सुशील मरांडी, राजा मरांडी, प्रो मनोज अंबष्ट, अरबी खातून, भगवानदास मुर्मू, बारिस मुर्मू, श्यामसुंदर मोदी, रमनीकांत झा, मार्शल मरांडी, स्टीफन मरांडी आदि ने अपने विचार रखे. इस मौके पर मौसम शेख, टीपू खान, योगानंद सरकार, रविलाल किस्कू, मीनू मरांडी, धनीराम टुडू, मो मेहबूब आलम, गणेश मिर्धा, असीम कुमार मंडल, विलियम टुडू, नोवेल हांसदा, जियाधर मंडल, जोसेफ मुर्मू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement