रोष. पेयजल की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Advertisement
तीन इंजीनियर को बनाया बंधक
रोष. पेयजल की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा दरबारपुर व पारसिमला पंचायत के 17 गांवों तक पानी पहुंचाने का था लक्ष्य 700 घरों में ही पानी का कनेक्शन दिया गया अधिकांश लोगों तक नहीं पहुंचता पानी रानीश्वर : पेयजल की मांग को लेकर रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बासमाता के पास पीएचइडी […]
दरबारपुर व पारसिमला पंचायत के 17 गांवों तक पानी पहुंचाने का था लक्ष्य
700 घरों में ही पानी का कनेक्शन दिया गया
अधिकांश लोगों तक नहीं पहुंचता पानी
रानीश्वर : पेयजल की मांग को लेकर रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बासमाता के पास पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा, सहायक अभियंता रमेश कुमार व कनीय अभियंता सतीश चंद्र मंडल को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. बंधक बनानेवाले ग्रामीणों को कार्यपालक अभियंता श्री वर्मा द्वारा दस दिनों के अंदर सभी गांवों तक पानी पहुंचाने का आश्वासन दिये जाने के बाद अभियंताओं को छोड़ा. पारसिमला ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों में लंबे समय से रोष था. ग्रामीणों के रोष को देखते हुए जिला परिषद के उपाध्यक्ष असीम मंडल ने रविवार को पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को बासमाता लाये थे. ग्रामीणों के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा था.
तभी विभिन्न गांवों से पहुंचे गुस्साये लोगों ने तीनों पदाधिकारी को घेर लिया. पानी चालू नहीं होने तक गांव में ही बंधक बनाये रखने की मांग पर अड़ गये. जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री मंडल के अनुरोध पर ग्रामीण शांत हुए. मौके पर पारसिमला पंचायत के मुखिया सबिता टुडू ने बताया कि पारसिमला पंचायत के करमाटांड़ गांव में अभी तक पाइप लाइन का काम भी शुरू नहीं किया गया है. विभाग के मनमानी के चलते ग्रामीणों को पेयजल भी उपलब्ध नहीं हो पाता है. धनीराम हांसदा ने बताया कि बहुत सारे गांवों में पाइप ही नहीं बिछाया गया है. पारसिमला गांव के धनपति पाल व देव प्रसाद दुबे ने बताया कि पारसिमला गांव में एक ही दिन पानी पहुंचा है. उसके बाद से पानी नहीं पहुंचता है. मनोज मुर्मू ने बताया कि संवेदक के द्वारा पानी के पाइप को मिट्टी के नीचे भी नहीं गाड़ा गया है.
किसी भी समय पाइप क्षतिग्रस्त हो सकता है. पारसिमला ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की प्राक्कलित राशि एक करोड़ रुपये है. कार्यपालक अभियंता श्री वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत दरबारपुर व पारसिमला पंचायत के 17 गांवों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. इस पानी टंकी की क्षमता दो लाख लीटर पानी की है. 17 गांवों की आबादी 7132 है. इस आबादी की एक तिहाई घरों में पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य है. फिलहाल 700 घरों में ही पानी का कनेक्शन दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि एक दो गांव को छोड़ कर दूसरे गांवों तक पानी भी नहीं पहुंचता है. दस दिनों के अंदर यदि सभी गांवों तक पानी नहीं पहुंची तो बाध्य होकर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement