बासुकिनाथ : विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ का नगर पंचायत बासुकिनाथ पर 53 लाख 66 हजार 757 रुपये का बिजली बिल बकाया है. विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता वी के मेहता ने बताया कि नपं क्षेत्र में जल रहे पथ प्रकाश के एवज में बकाया बिजली बिल 40 लाख 84 हजार 491 रुपये हैं. शिवगंगा घाट पर लगे हाइ मास्क लाइट का बिजली बिल बकाया 5 लाख 13 हजार 42 रुपये हैं जबकि दो छोटे-छोटे हाइ मास्क लाइट के लिए 7 लाख 69 हजार 224 रुपये बिजली बिल का बकाया है.
सभी बकाये बिल का लाल विपत्र नपं कार्यालय कार्यपालक पदाधिकारी को सौंप दिया गया है. नपं के प्रधान सहायक मानवेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक अप्रैल 2015 से पूर्व का सभी बकाया बिजली बिल का भुगतान विद्युत बोर्ड को पहले ही कर दिया गया है. वर्ष 2015-16 एवं वर्ष 2016-17 के लिए केवल दो साल में कुल 53.66 लाख का इतना बिजली बिल कैसे हो गया जांच का विषय है. विभागीय स्तर पर कार्रवाई हेतु एक दूसरे को लिखा जा रहा है.