शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के कजलादहा पाकुड़िया पथ पर कजलादहा में सोमवार की देर शाम को अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राखाबनी, कजलदहा निवासी कन्हाई देहरी के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही पुलिस धरनास्थल पर पहुंची.
शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को अंत्य परिक्षण के लिये सदर अस्पताल दुमका भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्हाई देहरी सरसडंगाल से पैदल अपने घर राखाबनी, कजलदहा जा रहा था. बोल्डर लदी हाइवा सरसडंगाल की ओर जा रही थी. तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर अज्ञात हाइवा कजलादहा में पैदल चल रहे कन्हाई देहरी को चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौके से चालक हाइवा को लेकर फरार हो गया.