29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-दुमका तक नयी ट्रेन के प्रस्ताव पर जल्द होगा विचार

दुमका पहुंचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, कहा: निरीक्षण के क्रम में जीएम ने लाइनों के विस्तार की संभावनाओं पर भी जोर दिया स्टेशन परिसर व रेस्ट हाउस का भी किया अवलोकन दुमका : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह मंगलवार को विशेष ट्रेन से रामपुरहाट-शिकारीपाड़ा होते हुए दुमका पहुंचे. क्रम में उन्होंने पिनरगड़िया, शिकारीपाड़ा व […]

दुमका पहुंचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, कहा:

निरीक्षण के क्रम में जीएम ने लाइनों के विस्तार की संभावनाओं पर भी जोर दिया
स्टेशन परिसर व रेस्ट हाउस का भी किया अवलोकन
दुमका : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह मंगलवार को विशेष ट्रेन से रामपुरहाट-शिकारीपाड़ा होते हुए दुमका पहुंचे. क्रम में उन्होंने पिनरगड़िया, शिकारीपाड़ा व दुमका रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा कई बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. मीडियाकर्मियों से बातचीत में महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि हावड़ा से दुमका को जोड़ने के लिए नयी ट्रेन देने अथवा दूसरे ट्रेनों के विस्तार के प्रस्ताव पर रेलवे विचार कर रही है. जल्द ही इस बिंदु पर निर्णय ले लिया जायेगा. दुमका नगर परिषद‍ के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता गरीब दास द्वारा सौंपे गये ज्ञापन पर भी उन्होंने आवश्यक पहल किये जाने का आश्वासन दिया.
श्री दास ने हावड़ा से भागलपुर वाया दुमका ट्रेन चलाने तथा रामपुरहाट तथा सिउड़ी तक आनेवाली ट्रेन का दुमका तक विस्तार का भी अनुरोध किया. महाप्रबंधक ने अपने निरीक्षण के क्रम में स्टेशन में लाइनों के विस्तार की भी संभावनाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया. कहा कि अगर रेलवे की जमीन का अतिक्रमण किया गया है, तो राज्य सरकार से मदद लेकर भी इसे मुक्त करवाया जाय, ताकि दो-तीन लाइन का विस्तार करना पड़े, तो वह कराया जा सके. उन्होंने स्टेशन परिसर, रेस्ट हाउस आदि का भी अवलोकन किया. इस दौरान डीआरएम हावड़ा आर बद्री नारायण, डीआरएम आसनसोल डिविजन एसआर घोषाल, पूर्व रेलवे के आइजी सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त विनोद कुमार ढाका, डिप्टी कमांडेंट अमरेश कुमार, सीनियर डीओएम एके मिश्रा, सीनियर डीएम को-आर्डिनेटर पीके मीणा, सीनियर डीएससी पीके गुप्ता, सीनियर डीइजी एचके पांडेय एवं डीसीएम ए उपाध्याय तथा दुमका के रेल प्रबंधक अमरेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें