नोनीहाट : जरमुंडी प्रखंड के हंसडीहा थाना अंर्तगत नोनीहाट के नोनीगांव में सोमवार के सुबह पुआल में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई. आग लगरने से आफरा तफरी का माहौल बन गया था. आनन-फानन में ग्रामीण युवकों ने सक्रियता दिखते हुए आग बुझाने में लग गये. इस दौरान युवकों के प्रयास से आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया.
आग लगने का कारण पता नही चल सका है. घटना में सुभाष मांझी के घर के पिछवाड़े में रखे पुआल में लगी थी. पुआल में आग लगने के बाद आग घर पर लग गयी थी. जिससे घर में रखे कपड़ा के अलावा घर पर रखे सामग्री जल गया. सुभाष मांझी ने बताया कि अगलगी से कम दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पंचायत मुखिया पूनम देवी और पंचायत समिति सदस्य धनपति चैधरी ने जरमुंडी अंचल प्रशासन से क्षतिपूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है.