13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुटोजोरी व बड़ाडुमरिया पंचायत में 840 रुपये प्रति कनेक्शन वसूले जाने का है आरोप

चावल ढुलाई की खबर पर बीइइओ द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर समिति ने नाराजगी जतायी मसलिया : प्रखंड के विकास भवन मसलिया में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख दुलाली सोरेन की अध्यक्षता में की गयी़ जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, कल्याण, कृषि, खाद्य सुरक्षा आदि योजनाओं-कार्यक्रमों […]

चावल ढुलाई की खबर पर बीइइओ द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर समिति ने नाराजगी जतायी

मसलिया : प्रखंड के विकास भवन मसलिया में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख दुलाली सोरेन की अध्यक्षता में की गयी़ जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, कल्याण, कृषि, खाद्य सुरक्षा आदि योजनाओं-कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गयी. उपप्रमुख मो कादिर रजा द्वारा प्रखंड के उप्रावि लालबहियार, छोटा डुमरिया व उमवि गुमरो में समय पर स्कूल नहीं खुलने पर बीइइओ हाकिम प्रमाणिक से जवाब-तलब किया गया, वहीं प्रावि नवासार के स्कूली बच्चों से एमडीएम चावल ढुलाई की खबर पर बीइइओ द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर समिति ने कड़ी नाराजगी जतायी.
प्रमुख दुलाली सोरेन द्वारा सुगापहाड़ी पंचायत के अंतर्गत बेहराबांक गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी नहीं रहने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन सिन्हा ने एएनएम की कमी का हवाला दिया. कहा कि वहां के स्वास्थ्य कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में प्रतिनियोजित कराया गया है़ प्रमुख ने 24 घंटे के भीतर बेहराबांक उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम को मसलिया से वापस करने का निर्देश दिया. पंस सदस्या प्रेमलता भगत ने सापचाला मध्य विद्यालय में शौचालय व पानी की यथोचित व्यवस्थ्या नहीं रहने क्षोभ जताया. रसिक मरांडी ने गोलपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के नये भवन स्वीकृत स्थान पर नहीं बनाये जाने पर विरोध जताया. बीडीओ नरेश रजक ने बताया कि सरकार के आदेश पर मार्च तक सभी आंगनबाड़ी भवन को पूरा करना है़ कनीय अभियंताओं से बात कर जल्द ही भवन को बना दिया जायेगा़ सीओ परमेश्वर मुंडा ने बताया कि आपदा राहत के तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों से 58 लोगों का आवेदन स्वीकृत हुआ है़ जिसमें से 41 लोगों के नाम पर चेक बनकर तैयार हो गया है़ जल्द ही चेक वितरण कर दिया जायेगा़ पंस सदस्य मो सामुरूमान अंसारी ने बताया कि बीपीएल परिवार के लोगों को सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत अनुदान में गैस के कनेक्शन देना है़ लेकिन खुटोजोरी व बड़ाडुमरिया पंचायत में 840 रुपये प्रति कनेक्शन वसूला गया. एमओ से संबंधित मामला रहने की वजह से इस पर कार्रवाई नहीं हो सकी. लगातार तीन बैठक में एमओ मसलिया अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया गया. बैठक में प्रमुख दुलाली सोरेन के अलावें उपप्रमुख मो कादिर रजा, सीओ परमेश्वर मुंडा, सीडीपीओ रीता बेसरा, वनपाल छोक्को प्रसाद मंडल, चिकित्सक डॉ एमएन सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि सुभाष चंद्र दास, जीपीएस चंडी चरण खां, मंजु हेंब्रम, प्रदीप मुर्मू रसिक मरांडी, प्रेमलता भगत, जिमोली बेसरा, राजीव टुडू, जर्नादन मुर्मू, जेइ ने भाग लिया.
अफसरों ने जाने चिट फंड के पेंच से िनपटने के तरीके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें