दुमका : नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि मोमेंटम झारखंड केवल आईवॉश है. इससे झारखंडवासियों का भला नहीं होने वाला है. रघुवर सरकार कॉरपोरेट घरानों के आवभगत में लगी हुई है.
जनता की चिंता उसे नहीं है. अपने आवास में मीडिया से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि सीएम को यह बताना चाहिए कि शिड्युल एरिया में औद्योगिक विकास वह किस तरीके से करायेगी. आदिवासी-मूलवासी की भावना को वह कैसे अक्षुण्ण रखेगी. श्री सोरेन ने कहा कि सरकार औद्योगिक नीति में बदलाव केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने व उन्हें बसाने के लिए हो रहा है. एक सवाल के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि टाटा, बिरला, जिंदल जैसी कंपनियां जो यहां पूर्व से ही स्थापित हैं, वे अपनी पुरानी योजना पर ही निवेश की बात कहकर गये हैं. कहा कि हाथी उड़ाने में सीएम रघुवर दास कितना सफल होंगे, यह समय बतायेगा.