21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डैम बनाने आये तो खदेड़ें : हेमंत

भुरभुरी नदी पर प्रस्तावित डैम के विरोध में जनसभा रैयतों को उजाड़ने में जुटी है रघुवर सरकार रामगढ़ : भुरभुरी नदी में प्रस्तावित जलाशय निर्माण परियोजना के विरोध में ठाड़ीहाट पंचायत के गंडक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि रघुवर […]

भुरभुरी नदी पर प्रस्तावित डैम के विरोध में जनसभा

रैयतों को उजाड़ने में जुटी है रघुवर सरकार
रामगढ़ : भुरभुरी नदी में प्रस्तावित जलाशय निर्माण परियोजना के विरोध में ठाड़ीहाट पंचायत के गंडक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि रघुवर सरकार रैयतों को उजाड़ने और विस्थापित करने में लगी है. जनभावनाओं के विरोध में यह सरकार काम कर रही है. उन्होंने इस प्रस्तावित डैम को लेकर जनता से उनकी राय जानी और विरोध तेज करने का आह‍्वान किया. कहा कि भाजपा के लोग या उनके चमचे इस डैम के समर्थन में या इसे बनवाने के लिए आयें, तो जनता उन्हें खदेड़ने का काम करें. उन्होंने कहा कि अगर डैम बन गया, तो रामगढ़ के छह तथा जामा के एक पंचायत के लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मसानजोर डैम के लिए जमीन देने वालों को आजतक विस्थापन का दंश झेलना पड़ रहा है. लाभ मिलना तो दूर की बात है.
डैम बनाने आये…
हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो ने संघर्ष की बदौलत इस राज्य को दिलाया है. वह जनता को भीख मांगते हुए नहीं देख सकती. उन्होंने सीएनटी-एसपीटी में किये गये संशोधन को लेकर भी रघुवर सरकार को आड़े-हाथों लिया.
स्थानीय विधायक सीता सोरेन ने कहा कि डैम का निर्माण खुशहाल नहीं भिखमंगा बना देगा. कहा कि जिस सपने को लेकर झारखंड अलग राज्य बना था, वह छत्तीसगढ़ के व्यक्ति के जरिये पूरा नहीं हो सकता. उन्होंने झारखंड से रघुवर दास को खदेड़ने का आह‍्वान किया तथा डैम बनाने के विरोध में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लिए आंदोलन करने की बात कही. झामुमो जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि डैम के विरोध में गोलियां भी खानी पड़ी, तो झामुमो पीछे नहीं हटेगा. केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि एकजुट होकर ही सरकार की नीतियों से लड़ा जा सकता है. सभा में हजारों की संख्या में रैयत व ग्रामीण जुटे. मौके पर शिवा बास्की, पटवारी सोरेन, नंदलाल राउत, अभय सिंह, नंद किशोर साह, मनु मंडल, गोपाल साह, गोपाल मंडल, सुबोध साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें