बासुकिनाथ : वार्षिक माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2017 परीक्षा शनिवार से शुरू हुई. अधिकारियों ने केेंद्र में निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू कराया. प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी के केेंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक रघुनाथ यादव एवं बीइइओ रविंद्र कुमार सिंह के देख रेख में विद्यार्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दी. परीक्षा के प्रथम दिन प्लस टू उच्च विद्यालय में उच्च विद्यालय सहारा के
14 परीक्षार्थी में से आठ उपस्थित हुए. प्रथम दिन गृह विज्ञान की परीक्षा थी. जरमुंडी के प्लस टू उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय बालक व कन्या को माध्यमिक परीक्षा केेंद्र बनाया गया है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जरमुंडी के विभिन्न विद्यालयों के कुल 1088 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा के प्रथम दिन प्लस टू हाइस्कूल जरमुंडी में सात विद्यार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा के सफल संचालन में प्रतिनियुक्त शिक्षकगण लगे रहे.