12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय टीम ने की विकास योजनाओं की भौतिक जांच

नारायणपुर : प्रखंड के तीन पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना समेत अन्य विकास योजना की भौतिक जांच केंद्रीय टीम के सदस्यों ने शनिवार को की. टीम ने चंपापुर, नारोडीह एवं कुरता पंचायत का जायजा लिया. एनएलएम के मोतिउर रहमान, रंजीत झा, मनोज कुमार, हरिओम अहलाद एवं सुवीर दास ने अलग-अलग पंचायत का जायजा लिया. […]

नारायणपुर : प्रखंड के तीन पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना समेत अन्य विकास योजना की भौतिक जांच केंद्रीय टीम के सदस्यों ने शनिवार को की. टीम ने चंपापुर, नारोडीह एवं कुरता पंचायत का जायजा लिया. एनएलएम के मोतिउर रहमान, रंजीत झा, मनोज कुमार, हरिओम अहलाद एवं सुवीर दास ने अलग-अलग पंचायत का जायजा लिया. एनएलएम के दो सदस्य के साथ बीडीओ जहीर आलम, अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह, उप प्रमुख दलगोविंद रजक,

बीस सूत्री के अध्यक्ष संजय पोद्दार थे. दूसरी टीम में एनएलएम के टीम के अलावा बीपीओ रसिक हेंब्रम, बीओ हरिपद रुईदास समेत कई अधिकारी थे. प्रथम टीम के सदस्यों ने चंपापुर के मंझलाटांड़ एवं जंगलपुर गांव में चल विकास योजनाओं की जानकारी हासिल किया. इस पंचायत में कुल 143 सक्रिय मजदूर है. जिनमें से बसंती देवी, रावण हांसदा, खिरिया देवी ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. वहीं मजदूरों से जॉब कार्ड से कार्य का मिलान किया गया.

जिसमें कई जॉब कार्ड में अनियमितता पाई. जिसे सुधार करने का निर्देश दिया. शौचालय के निर्माण एवं इसके उपायोग के लिये गांव में इसकी जागृति के लिये कार्यकम करने का सलाह दी गयी है. इसके अलावा सभी पेंशन, शौचालय के निर्माण एवं उपयोग, इंदिरा आवास योजना आदि का भौतिक जायजा लिया. इस अवसर पर जेई रविकांत सिंह, सुधीर महतो, रोजगार सेवक अनिल चौधरी, समेत कई लोग मौजूद थे.

एसएचजी चंपापुर के कार्य से हुए प्रभावित : स्वंय सहायता समूह चंपापुर के मोहली समाज द्वारा किये जा रहे कार्य से सभी केंद्रीय टीम के सदस्य काफी प्रभावित हुए. वे लोग एक स्थान पर बैठकर सुप एवं डलिया बनाने का कार्य कर रहे हैं. टीम के सदस्यों ने वहां कार्य कर रहे मोहली समाज के लोगों से सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभ के बारे में जानकारी ली. सभी ने बताया कि सरकार द्वारा इस समूह को मिलने वाली सारी सुविधा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें