जायजा. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने दुमका स्टेशन का किया निरीक्षण
Advertisement
स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जाना हाल
जायजा. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने दुमका स्टेशन का किया निरीक्षण हावड़ा-दुमका-पटना के बीच सीधे ट्रेन चलाये जाने की मांग दुमका : रेलवे बोर्ड के पैसेंजर ऐमिनिटी कमेटी(पीएसी) के वरीय अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को दुमका स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. टीम […]
हावड़ा-दुमका-पटना के बीच सीधे ट्रेन चलाये जाने की मांग
दुमका : रेलवे बोर्ड के पैसेंजर ऐमिनिटी कमेटी(पीएसी) के वरीय अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को दुमका स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. टीम ने यात्रियों से रेलवे स्टेशन में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और सुझाव लिये. इस टीम में रेलवे बोर्ड के आसनसोल डिविजन के वरीय डीसीएम आशुतोष उपाध्याय, दुमका के स्टेशन प्रबंधक अमरेश कुमार सहित रेलवे के कई वरीय अधिकारी शामिल थे. पीएसी कमिटि के सदस्य रामानुज त्रिपाठी और मनीषा चटर्जी ने दुमका स्टेशन के यात्रियों के लिए उपलब्ध शौचालय,
स्टेशन परिसर में साफ-सफाई, पीने का पानी, बैठने व ठहरने की व्यवस्था, प्रतीक्षालय कक्ष आदि का मुआयना किया. बाद में टीम के सदस्य रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों से जो भी सुझाव व शिकायतें प्राप्त हुई है. उसे बोर्ड के समक्ष रखी जायेगी और यात्रियों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पीएससी की हर माह बैठक होती है जिसमें इन बिन्दुओं को रखा जाता है. इससे पहले रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद यात्रियों से उनके सुझाव व समस्याओं की जानकारी ली. सदस्यों ने स्टेशन में लगाये गये पंखा व पीने के पानी के संबंध में यात्रियों से जानकारी ली. वहीं सदस्यों ने स्टेशन में ठंडा पानी का प्रबंध करने का सुझाव रेलवे बोर्ड को देने की बात कही. निरीक्षण के दौरान प्रो मुकुल कुमार सिंह ने रेलवे बोर्ड के पीएसी की टीम को लिखित सुझाव दिये. जिसमें हावड़ा-दुमका-पटना के बीच सीधे ट्रेन चलाये जाने की मांग की गयी है. वहीं जगन्नाथ दास ने सदस्यों के समक्ष दुमका-रांची इंटरसिटी को स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाने का सुझाव दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement