सिविल कोर्ट के अधिकारियों ने स्कूलों का किया निरीक्षण
Advertisement
शौचालय व पेयजल की भौतिक स्थिति का लिया जायजा
सिविल कोर्ट के अधिकारियों ने स्कूलों का किया निरीक्षण बासुकिनाथ : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को बेहतर तरीके से स्कूलों में संचालित हो इसके लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर सिविल कोर्ट दुमका के संजय कुमार गुप्ता ने बीपीओ सुलेमान हेम्ब्रम, बीआरपी लक्ष्मण राउत के साथ प्रखंड क्षेत्र के दजनों विद्यालयों का निरीक्षण […]
बासुकिनाथ : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को बेहतर तरीके से स्कूलों में संचालित हो इसके लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर सिविल कोर्ट दुमका के संजय कुमार गुप्ता ने बीपीओ सुलेमान हेम्ब्रम, बीआरपी लक्ष्मण राउत के साथ प्रखंड क्षेत्र के दजनों विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान एनपीएस दलदली के सचिव ललिता देवी, यूपीएस खिजुरिया-खपचुआ के सचिव गिरधारी राय, यूपीएस ठाढ़ीपाथर के सचिव नंदलाल यादव सहित अन्य विद्यालयों के सचिव एवं शिक्षकों को विद्यालय से अनुपस्थित पाया गया. बच्चे बरामदे में खेलते पाये गये. स्कूल परिसर स्थित शौचालयों की
भी स्थिति सही नहीं पायी गयी. पेयजल की दिक्कत पायी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के अंदर स्कूल में शौचालय एवं चापानल को दुरूस्त करा लेने का निर्देश दिया. कई स्कूलों में चापाकल खराब स्थिति में पाया गया. रायकिनारी, हाटडुमरिया एवं संकरी संकुल के सभी विद्यालयों को निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने निरीक्षण दल को मध्याहन भोजन, पोशाक वितरण एवं स्कूल में सही तरीके से बच्चों को शिक्षा नहीं मिलने की भी शिकायत की. संबंधित सचिव पर कारवाई करने हेतु वरीय अधिकारियों के जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही. मौके पर सीआरपी केशव कुमार झा, उमाशंकर मंडल, विनोद सिंह, लक्ष्मण राउत आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement