दुमका : शहर से सटे दुधानी-कुरुवा के रघुनाथगंज मुहल्ले में रहने वाले संतोष कुमार के घर में चोरी हो गयी. जिस रात श्री कुमार के घर चोरी की यह वारदात हुई, उस रात वे बाहर गये हुए थे. घर में उनकी पत्नी और छोटी सी बेटी अकेले थी. इस वजह से वह बेटी को लेकर रात के वक्त अपने मायके दुधानी आश्रम स्कूल के सामने चली गयी.
दूसरे दिन जब उनके ससुर सेवानिवृत्त शिक्षक रामकुमार जायसवाल बेटी के घर पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी. फोन पर ससुर से संतोष को घर में चोरी हो जाने की जानकारी हुई. चोरों ने घर से सोनी की एलइडी टीवी, लगभग पांच हजार रुपये, सोने की अंगूठी, कान की बाली, चांद के जेवरात व सिक्के, घड़ी आदि चुरायी है. संतोष ने इस बावत थाने में लिखित शिकायत की है.