आज होगा बाबा फौजदारीनाथ का तिलकोत्सव
Advertisement
बड़ी संख्या में मिथिलांचल से पहुंचे श्रद्धालु, आज बाबा को चढ़ायेंगे तिलक
आज होगा बाबा फौजदारीनाथ का तिलकोत्सव नाचते-गाते रंग गुलाल खेलते हुए फाल्गुन का करते हैं स्वागत बासुकिनाथ : बाबा फौजदारीनाथ का बुधवार को तिलक चढ़ेगा. बाबा को तिलक चढ़ाने के पश्चात मंदिर पुजारी द्वारा फौजदारीनाथ की श्रृंगार पूजा होगी. तिलकोत्सव को लेकर मंगलवार की शाम से ही बासुकिनाथ नगरी में शिवभक्तों एवं तिलकहरूओं की भीड़ […]
नाचते-गाते रंग गुलाल खेलते हुए फाल्गुन का करते हैं स्वागत
बासुकिनाथ : बाबा फौजदारीनाथ का बुधवार को तिलक चढ़ेगा. बाबा को तिलक चढ़ाने के पश्चात मंदिर पुजारी द्वारा फौजदारीनाथ की श्रृंगार पूजा होगी. तिलकोत्सव को लेकर मंगलवार की शाम से ही बासुकिनाथ नगरी में शिवभक्तों एवं तिलकहरूओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. अवसर पर बड़ी संख्या में मिथिलांचल से बाबा पर तिलक चढ़ाने के लिये श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. गौरतलब है कि बसंत पंचमी को जहां विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है वहीं
मिथिलांचल के लोग बाबा फौजदारीनाथ को तिलक चढ़ाते हैं और खुशी में नाचते-गाते रंग गुलाल खेलते हुए फाल्गुन का शुभारंभ कर देते हैं. वहीं जरमुंडी के दानीनाथ मंदिर में भी तिलकोत्सव को लेकर समिति के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं. मंदिर प्रांगण में ढोलक, हारमोनियम, झाल के ताल पर लोग भजन की प्रस्तुति कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement