21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा कर खनन पट्टा लेने का आरोप

पकदाहा के ग्रामीणों ने की डीसी से शिकायत दुमका : शिकारीपाड़ा प्रखंड के पकदामा में अनुपम स्वयं सहायता समूह से जुड़े पत्थर शिल्पकारों का आधार कार्ड, बैंक खाता व मोबाइल नंबर गलत ढंग से देकर समूह बना लेने तथा गलत ढंग से समूह के नाम पर खनिज पट‍्टा ले लेने की शिकायत डीसी राहुल कुमार […]

पकदाहा के ग्रामीणों ने की डीसी से शिकायत

दुमका : शिकारीपाड़ा प्रखंड के पकदामा में अनुपम स्वयं सहायता समूह से जुड़े पत्थर शिल्पकारों का आधार कार्ड, बैंक खाता व मोबाइल नंबर गलत ढंग से देकर समूह बना लेने तथा गलत ढंग से समूह के नाम पर खनिज पट‍्टा ले लेने की शिकायत डीसी राहुल कुमार सिन्हा से की है. प्रधान सुखी बेसरा की अगुवाई में ज्ञापन देने वाले दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि खनन पट‍्टा लिए जाने से संबंधित न तो गांव में आमसभा की गयी है और न ही किसी को सूचना दी गयी. फर्जी आमसभा कर खनन पट‍्टा दिया गया है. ग्रामीणों ने पूरी प्रक्रिया पर जांच कराने तथा खनन पट‍्टा का आवेदन रद‍्द करने की मांग की है. ग्रामीणों ने गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका कलमती मुर्मू को हटाने की भी मांग की है. उनपर समय पर केंद्र में नहीं आने का आरोप लगाया गया है.
इसके अलावा पीडीएस डीलर पर अनाज भी कम देने की शिकायत की है.
शिकायत करने वालों में दशरथ राय, धीरेन पाल, निमाई चंद्र पाल, जयदेव दास, हरिपद दास, अब्दुल हामिद, चरण दास, विनोद पाल, हीरालाल मड़ैया, विनय दास, मदन देहरी, दीपक कुमार दास, विदेश राय, दिगम पाल, सनातन मडैया, आकाल रविदास, जीशु सोरेन, अतुल पाल, बाबुल मुर्मू, हरि भंडारी, विनोद मिर्धा, रमेश हेंब्रम, बलराम पाल, शिवशंकर पाल, परिमान दास, सुबोध पाल, विजय दास, सुनील दास आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें